नई दिल्ली. क्रिकेट जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, टी20 और टी10 फॉर्मेट का दबदबा बढ़ रहा है. चौकों-छक्कों की बारिश में टेस्ट क्रिकेट के दर्शक कम हुए हैं. लेकिन क्रिकेट के जो भी दर्शक टेस्ट मैच देखते-सुनते हैं, उन्हें दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज सीरीज पर नजर रखनी चाहिए. इन दोनों टीमों के बीच 15 अगस्त को सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ. इस मैच में रनों की बारिश तो नहीं हुई, लेकिन विकेटों का पतझड़ जरूर आया, जिसकी शिकार दोनों टीमें हुईं. एक टीम ने गिरते-पड़ते 100 का स्कोर पार किया तो दूसरी अब भी अधर में है.
दक्षिण अफ्रीका की टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 15 अगस्त को शुरू हुए देसरे टेस्ट मैच में गेंदबाजों का दबदबा दिख रहा है. अफ्रीकी टीम मैच के पहले दिन पहले बैटिंग करने उतरी, लेकिन उसकी पारी 160 रन से आगे नहीं बढ़ पाई. दक्षिण अफ्रीका पर एक समय 100 रन के भीतर सिमटने का खतरा मंडरा रहा था. वह तो भला हो 10वें और 11वें नंबर खेलने उतरे डेन पिएट और नैंड्रे बर्गर का, जिन्होंने आखिरी विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी कर टीम की इज्जत बचा ली.
भारत ने महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी ठुकराई, बांग्लादेश ने की थी रिक्वेस्ट, जय शाह बोले- हम नहीं चाहते…
दक्षिण अफ्रीका ने एक समय 97 रन पर 9 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद डेन पिएट और नैंड्रे बर्गर ने बेहतरीन बैटिंग कर अपनी टीम को 160 रन तक पहुंचाया. डेन पिएट ने 38 और नैंड्रे बर्गर ने 23 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक 5 विकेट शमार जोसेफ ने लिए. जायडेन सील्स ने 3 विकेट लिए. जेसन होल्डर और गुडाकेश मोती ने एक-एक विकेट झटके.
दक्षिण अफ्रीका को सस्ते में समेटने के बाद वेस्टइंडीज को लीड लेने की उम्मीद रही होगी, जो कम से कम पहले दिन तो नहीं मिली. दक्षिण अफ्रीका की तरह वेस्टइंडीज के बैटर्स ने भी अपनी टीम को निराश किया. उसने 97 रन तक पहुंचने में ही 7 विकेट गंवा दिए हैं. अब उसकी सारी उम्मीद जेसन होल्डर पर है, जो 33 रन पर नाबाद हैं. वेस्टइंडीज के आउट होने वाले 7 बैटर्स में से 5 दोहरी रनसंख्या भी नहीं छू सके. होल्डर के बाद सबसे अधिक रन केसी कार्टी (26) ने बनाए. दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर ने 4 विकेट झटके.
Tags: South africa, West indies
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 08:32 IST