नई दिल्ली. पाकिस्तान ए के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) 18 साल में पाकिस्तान में अपनी पहली टेस्ट सीरीज के लिए सोमवार (6 जनवरी) को इस्लामाबाद पहुंची. वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2006 में टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. हालांकि, इस बीच वेस्टइंडीज ने दो बार वाइट बॉल सीरीज के लिए पाकिस्तान आई है.
वेस्टइंडीज की टीम 17 जनवरी से मुल्तान में खेले जाने वाले शुरुआती टेस्ट से पहले इस्लामाबाद में 10 जनवरी से पाकिस्तान शाहीन्स (पाकिस्तान की ए टीम) के खिलाफ तीन दिन का अभ्यास मैच खेलेगी. सीरीज का दूसरा टेस्ट 25 जनवरी से मुल्तान में ही खेलेगी. यह आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (2023-2025) के वर्तमान सेशन में दोनों टीमों की आखिरी सीरीज होगी. दोनों टीमें प्वाइंट टेबल में नीचले स्थान पर है.
टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), एलिक एथानाजे, कीसे कार्टी, जोशुआ डा सिल्वा, जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, टेविन इमलाच, अमीर जांगू, मिकाइल लुइस, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, केमार रोच, जेडन सील्स, केविन सिंक्लेयर और जोमेल वारिकन.
पाकिस्तान ए का स्क्वॉड: इमाम-उल-हक (कप्तान), अहमद बशीर, अहमद सफ़ी अब्दुल्ला, अली ज़ारयाब, हसीबुल्लाह, हुसैन तलत, काशिफ़ अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रमीज़ जूनियर, मोहम्मद सुलेमान, मूसा खान, ओमैर बिन यूसुफ, रोहेल नज़ीर और साद खान.
Tags: Pakistan vs West Indies
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 15:41 IST