7.4 C
Munich
Friday, September 13, 2024

SA vs WI: निकलस पूरन की धांसू पारी, वेस्टइंडीज ने पहले टी20 में साउथ अफ्रीका को हराया, सीरीज में बनाई बढ़त

Must read


नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है. टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत हुई. पहला टी20 23 अगस्त शुक्रवार को त्रिनिदाद में खेला गया. पहले टी20 में वेस्टइंडीज ने शानदार जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी. वेस्टइंडीज की जीत में शे होप (Shai Hope) और निकलस पूरन ने अहम भूमिका निभाई. इस तरह वेस्टइंडीज ने पहले टी20 में जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त बनाई.

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीका की ओर से ओपनिंग करने के लिए रिकेलटन और रीजा हेन्डरिक्स उतरे. दोनों खिलाड़ी 4-4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद आए कप्तान का बल्ला भी नहीं चला. कप्तान एडेन मारक्रम 14 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए. चौथे नंबर पर आए ट्रिस्टन स्टब्स ने 42 गेंदों में शानदार 76 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के मारे. इसके अलावा पैट्रिक क्रूगर ने 32 गेंदों में 44 रन ठोके. इस तरह साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 174 रन बनाए.

वेस्टइंडीज के लिए मैथ्यू फोर्डे ने 3 और शमर जोसेफ ने 2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा अकील हौसेन ने 1 और रोमारिया शेफर्ड ने भी 1 विकेट लिया. वेस्टइंडीज को इस मुकाबले में जीत के लिए 175 रन की जरूरत थी. जो उन्होंने 18वें ओवर में ही हासिल कर ली. वेस्टइंडीज के लिए शुरु के सभी 3 बल्लेबाजों ने अच्छी पारी खेली.

ओपनिंग करने आए एलिक अथानाजे ने 30 गेंदों में 40 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके मारे. उनके साथ आए शे होप ने अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, निकलस पूरन की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली. जिन्होंने 7 छक्के और 2 चौके की मदद से 26 गेंदों में ही 65 रन ठोके. इस तरह वेस्टइंडीज ने 18वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली. 3 टी20 मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम अब 1-0 से आगे है.

FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 07:09 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article