17.8 C
Munich
Thursday, April 3, 2025

मनोज बाजपेयी ने किया The Family Man 3 की रिलीज का खुलासा, जयदीप अहलावत से करेंगे भिड़ंत, बोले-'हमारी किस्मत..'

Must read


Last Updated:

The Family Man 3 Release: ‘द फैमिली मैन’ सीजन 3 नवंबर में रिलीज होगा. मनोज बाजपेयी, प्रियामणि और जयदीप अहलावत मुख्य भूमिकाओं में हैं. जयदीप का किरदार मनोज के किरदार से टकराएगा.

‘द फैमिली मैन 3’ में होंगे मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत.

हाइलाइट्स

  • ‘द फैमिली मैन 3’ नवंबर में रिलीज होगा.
  • मनोज बाजपेयी, प्रियामणि और जयदीप अहलावत मुख्य भूमिकाओं में हैं.
  • जयदीप का किरदार मनोज के किरदार से टकराएगा.

मुंबई. Family Man Season 3 Release Date: मनोज बाजपेयी और प्रियामणि स्टारर ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन की अनाउंसमेंट पिछले साल हुई. फैंस तबसे इसके अपडेट और रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ‘द फैमिली मैन 3’ में जयदीप अहलावत भी खास रोल में होंगे. मनोज बाजपेयी ने सीरीज की रिलीज के बारे में एक बड़ा अपडेट दिया है और सीरीज से जुड़े कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि जयदीप को ‘पाताल लोक 2’ के आने से दो साल पहले ही कास्ट कर लिया गया था.

मनोज बाजपेयी ने ओटीटी प्ले को बताया, “सीरीज के बारे में पहले से ही जितना सबको पता है, उतना ही जानता हूं, लेकिन ‘द फैमिली मैन’ का सीजन 3 इस साल नवंबर में रिलीज हो रहा है. आपने पहले ही खबरों में सुना होगा कि शो में एक नया जोड़ है. हमने जयदीप अहलावत को दो साल पहले कास्ट किया था, और उन्होंने ‘पाताल लोक’ सीजन 2 में बहुत अच्छा काम किया है.”

Sikandar Public Review Live: जानिए कैसा ‘सिकंदर’ है का फर्स्ट हाफ, ऑडियंस बजा रही सीटी-तालियां

मनोज बाजपेयी ने कहा, “हमारी किस्मत है कि वह ‘द फैमिली मैन’ के सीजन 3 में हैं. यह सीजन बहुत भव्य और बहुत सुंदर है.” रिपोर्ट्स के अनुसार, जयदीप अहलावत का किरदार मनोज बाजपेयी के किरदार के साथ टकराएगा. जब से अहलावत के ‘द फैमिली मैन’ सीजन 3 में शामिल होने की घोषणा हुई है, फैंस उनके किरदार के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड हैं.

श्रीकांत से भिड़ जाएगा जयदीप अहलावत का किरदार

फिल्मफेयर से बात करते हुए एक इंडस्ट्री इनसाइडर ने कहा, “मैं आपको बता सकता हूं कि जयदीप का ‘द फैमिली मैन’ सीजन 3 में बहुत महत्वपूर्ण किरदार है. उनका किरदार मनोज बाजपेयी के श्रीकांत के खिलाफ जाएगा, और दर्शक इन दोनों लीजेंड्स को एक-दूसरे से भिड़ते हुए देखेंगे.”

‘द फैमिली मैन 3’ में होंगे ये किरदार

‘द फैमिली मैन’ सीजन 3 में भी पहले सीजन के मूल किरदार प्रियामणि, शारिब हाशमी, अश्लेषा ठाकुर और वेदांत सिन्हा शामिल हैं. सीजन 2 में सामंथा रुथ प्रभु को विलेन के रूप में दिखी थीं. सामंथा को इसके लिए खूब सराहा गया था.

homeentertainment

मनोज ने किया The Family Man 3 की रिलीज का खुलासा, जयदीप अहलावत से होगी भिड़ंत



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article