Last Updated:
V1 Murder Case एक तमिल सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसे पावेल नवगीथन ने डायरेक्ट किया. फिल्म अमेजन प्राइम और यूट्यूब पर हिंदी में उपलब्ध है. कहानी एक निक्टोफोबिया से पीड़ित फोरेंसिक अधिकारी की है.
अगर आप सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हो तो हम आपके लिए लाए हैं एक तगड़ी फिल्म, जिसे आप ओटीटी पर देख सकते हैं. ये एक साउथ की फिल्म है जो हिंदी में भी मौजूद है. चलिए फिल्म के बारे में बताते हैं. (Pics@IMDb)


फिल्म का नाम है V1 Murder Case. ये साल 2019 की तमिल सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जिसे पावेल नवगीथन ने डायरेक्ट किया था. फिल्म जब ओटीटी पर आई तो इसे लोगों ने काफी पसंद किया और अभी भी ये इसे देखने का सिलसिला जारी है. (Pics@IMDb)


V1 मर्डर केस फिल्म अमेजन प्राइम पर मौजूद हैं. तमिल के अलावा आप इसे हिंदी में भी अच्छे प्रिंट में ओटीटी पर देख सकते हैं.सबसे अच्छी बात ये है कि आप हिंदी में तो यूट्यूब पर भी फ्री में इस फिल्म का आनंद ले सकते हैं. वैसे ते फिल्म 27 दिसंबर 2019 में रिलीज हुई थी. (Pics@IMDb)


फिल्म में राम अरुण कास्त्रो और विष्णुप्रिया पिल्लई लीड रोल में हैं. फिल्म को डायरेक्टर पावेल नवगीथन ने ही लिखा था. इस 114 मिनट की फिल्म को पॉजिटिव प्रिंट स्टूडियो ने डिस्ट्रीब्यूट किया था. (Pics@IMDb)


फिल्म की कहानी की बात करें तो ये ईमानदार फोरेंसिक अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है. एक दिन उसे एक हत्या की जांच करनी होती है. मगर उसे इस केस में सबसे ज्यादा परेशानी अपनी निक्टोफोबिया बीमारी की वजह से होती है. (Pics@IMDb)


निक्टोफोबिया एक ऐसी बीमारी होती है जिसमें पीड़ित को अंधेरे से डर लगता है. अब आपको यही देखने को मिलता है कि आखिर वह ऑफिसर केस को कैसे सुलझाता है. क्या कातिल तक पहुंच पाता है या नहीं. (Pics@IMDb)


आईएमडीबी पर इसे 6.7 की रेटिंग मिली हुई है. हालांकि यूजर्स के रिव्यू काफी शानदार है. कुछ ने इसके स्क्रीनप्ले की तारीफ की है तो कुछ ने इस फिल्म के सस्पेंस की. (Pics@IMDb)


V1 Murder Case को बनाने के बाद डायरेक्टर को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा था. दरअसल कोई भी पिक्चर को फाइनेंस करने के लिए तैयार नहीं था. करीब 100 प्रोड्यूसर को कहानी सुनाने के बाद उन्हें प्रोड्यूसर मिले और तब जाकर फिल्म का काम पूरा हो पाया था. (Pics@IMDb)