4.9 C
Munich
Saturday, May 10, 2025

Squid Game 3 Teaser: एक बार फिर शुरू होगा मौत का खेल, Squid Game 3 का टीजर OUT, रिलीज डेट का भी चल गया पता

Must read


Last Updated:

Squid Game 3 Teaser: नेटफ्लिक्स ने ‘स्क्विड गेम’ सीजन 3 का ऑफिशियल टीजर जारी कर दिया है. इसमें सियोंग गी-हुन की वापसी दिखाई गई है. यह सीरीज जून महीने में नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने के लिए तैयार है. ‘स्क्विड गेम 3…और पढ़ें

अगले महीने के आखिर में रिलीज होगी ‘स्क्विड गेम्स 3’.

हाइलाइट्स

  • नेटफ्लिक्स ने ‘स्क्विड गेम’ सीजन 3 का टीजर जारी किया.
  • ‘स्क्विड गेम्स 3’ 27 जून, 2025 को रिलीज होगी.
  • OTT पर सीरीज हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी उपलब्ध होगी.

नई दिल्ली. साल 2025 की मोस्ट अवेटेड ‘स्क्विड गेम्स’ के तीसरे सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं. यह एक ऐसी सीरीज है, जिसकी दुनियाभर में तारीफ हुई. इस बीच मेकर्स ने तीसरे सीजन का टीजर रिलीज कर दिया है. इसके अलावा ‘स्क्विड गेम्स 3’ की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. अच्छी बात है कि यह सीरीज अगले महीने के आखिर में रिलीज होगी.

सोमवार को मेकर्स ने ‘स्क्विड गेम्स 3’ का टीजर जारी किया है. इसमें देखा जा सकता है कि मास्क पहने हुए गार्ड्स एक कॉफिन लेकर प्लेयर्स के बीच लेकर पहुंचते हैं, जिसमें लीड किरदार नजर आता है. वह बेहोश होता है, लेकिन अगले ही पल उसकी आंखें खुल जाती हैं और फिर खतरनाक खेल शुरू होता है. टीजर को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है.

यहां पर देखिए ‘स्क्विड गेम्स 3’ का टीजर 

इस दिन रिलीज होगी ‘स्क्विड गेम्स 3’
वैसे टीजर ने ज्यादा कुछ नहीं बताया गया, लेकिन इसके विजुअल्स काफी डरावने और दिलचस्प हैं. कोरियन सीरीज ‘स्क्विड गेम्स 3’ का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर 27 जून, 2025 को दस्तक देगा. यह सीरीज हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज होगी.

‘मैं बीवी को लेने जा रहा हूं’, जब चलती शूटिंग छोड़ एयरपोर्ट चले गए गोविंदा, फिर सेट पर लौटे थे 4 दिनों के बाद

क्या है सीरीज की कहानी?
सीरीज के नए सीजन में एक बार फिर मौत का खेल होगा. इसकी कहानी में दिखाया गया कि एक ऐसा खेल है जिसमें जान की बाजी लगाई जाती है. इसमें 456 खिलाड़ी भाग लेते हैं और जीतने वाले प्लेयर को बहुत बड़ी रकम दी जाती है. इसके पिछले दो सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

साल 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, ओटीटी पर देगी दस्तक, जानें कब और कहां रिलीज होगी मूवी

पहले सीजन ने मचा दिया था धमाल
‘स्क्विड गेम’ का पहला सीजन साल 2021 में आया था और पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया. जिसने भी सीरीज देखी, तारीफ ही की. इसकी खूनी कहानी ने हर किसी को चौंका दिया था. यह नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज साबित हुई. इसका दूसरा सीजन पिछले साल 2024 के दिसंबर में आया था.

homeentertainment

एक बार फिर शुरू होगा मौत का खेल, Squid Game 3 का टीजर OUT



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article