0.3 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

अब घर पर उठा सकते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' का लुत्फ, जानिए किस OTT पर तहलका मचा रही है फिल्म

Must read


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने इस साल की शुरुआत फिल्म ‘योद्धा’ (Yodha) से की थी. रिलीज के बाद मूवी को ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यूज मिले थे. अब सिनेमाघरों से उतरने के बाद फिल्म ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. अगर आप इस मूवी का लुत्फ थिएटर में नहीं उठा पाए हैं, तो अब इसे अपने घर पर ही देख सकते हैं. चलिए जानते हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन-थ्रिलर ‘योद्धा’ किस ओटीटी पर तहलका मचा रही है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘योद्धा’ से अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह आर्मी की यूनिफॉर्म में गन थामे हुए नजर आ रहे हैं. उनके ऊपर से फ्लाइट गुजर रही है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्शन में बताया कि उनकी फिल्म ‘योद्धा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है.

प्लेन हाइजैक पर आधारित है फिल्म की कहानी
एक्शन-थ्रिलर और देशभक्ति से लबरेज फिल्म ‘योद्धा’ इस साल 15 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था. वहीं. सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा की जोड़ी ने डायरेक्शन किया था. रिलीज से पहले फिल्म को लेकर जबरदस्त बज था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इस फिल्म की कहानी प्लेन हाइजैक पर आधारित है और इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अरुण कटयाल का किरदार निभाया था.

प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई ‘योद्धा’. (फोटो साभार: Instagram@sidmalhotra)

दुनियाभर में फिल्म ने की थी 53 करोड़ की कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ ने देशभर में 35.56 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, दुनियाभर में फिल्म की टोटल कमाई 53.5 करोड़ हुई थी.

फिल्म में इन सितारों ने किया था काम
करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन में बनी ‘योद्धा’ (Yodha) में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा दिशा पाटनी, रोनित रॉय, राशि खन्ना, तनुज विरवानी, सनी आहूजा जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी.

Tags: Disha Patani, Entertainment news., Karan johar, Sidharth Malhotra



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article