3.9 C
Munich
Sunday, February 23, 2025

पारुल गुलाटी ने अपने एक्टिंग मेंटर से की मुलाकात, अली फजल-करणवीर मेहरा संग जमकर की मस्ती, शेयर की फोटोज

Must read


Last Updated:

पारुल गुलाटी ने एक्टिंग के साथ ही बिजनेस की दुनिया में भी अपना नाम कमाया है. ओटीटी पर धाक जमा चुकीं एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने एक्टिंग गुरु के साथ मुलाकात की. एक्ट्रेस ने अली फजल के साथ फोटो शेयर की.

एक्ट्रेस ने अपने दोस्तों से मुलाकात की.

नई दिल्ली.  पारुल गुलाटी ने अपने एक्टिंग गुरु सौरभ से मुलाकात की. मनोरंजन की दुनिया में कदम रखने से पहले पारुल ने सौरभ के निर्देशन में एक्टिंग की ट्रेनिंग ली थी. सौरभ, अभिनेता अली फजल, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, राघव जुयाल, हर्षवर्धन राणे और तृप्ति डिमरी समेत कई सेलेब्स को एक्टिंग ट्रेनिंग दे चुके हैं. पारुल, सौरभ के साथ एक वर्कशॉप में शामिल हुईं, जिसमें वह एक स्टूडेंट के रूप में अपनी यात्रा के बारे में बात करती नजर आईं. उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह अली, राघव, कुबरा, करणवीर समेत अन्य सितारों के साथ पोज देती नजर आईं.

रीयूनियन पर पारुल ने कहा, ‘सौरभ सर ने मेरे स्किल की नींव को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनकी क्लासेस न केवल अभिनय की कला सीखने के बारे में थीं, बल्कि भावनाओं को गहराई से समझने, कहानी कहने और एक कलाकार के रूप में सीमाओं को तोड़कर आगे बढ़ने के बारे में भी थीं. उनके साथ फिर से जुड़ना ऐसा लगा जैसे मैं वहीं वापस जा रही हूं, जहां से मैंने शुरुआत की थी. मुझे यहां आकर यह एहसास हुआ कि मैं कितनी दूर आ चुकी हूं और उन तकनीकों को फिर से सीखने का मौका मिला जिसने मुझे अपना करियर बनाने में मदद की.

उन्होंने आगे कहा, ‘सौरभ सर हमेशा से मेरे लिए एक गुरु से बढ़कर रहे हैं. वह हम लोगों के लिए बेहतरीन मार्गदर्शक भी रहे हैं. हम उनकी कक्षा में अपनी आंखों में सपने लेकर बैठा करते थे. उन्होंने जिन्हें भी अभिनय के लिए प्रशिक्षण दिया, उनके साथ इस सीजन का हिस्सा बनना, अपने अनुभव शेयर करना एक रोमांचक अवसर की तरह रहा’

बता दें, रीयूनियन का आयोजन सौरभ ने किया था. पारुल गुलाटी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बरुन सोबती स्टारर अपकमिंग पीरियड ड्रामा ‘डोनाली’ में नजर आएंगी. 1960 के दशक के दौरान चंबल के बीहड़ और उथल-पुथल भरे बैकग्राउंड पर आधारित इस सीरीज में पारुल के साथ चंकी पांडे, दिव्येंदु शर्मा, बरुन सोबती, संध्या मृदुल समेत अन्य कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं.

homeentertainment

पारुल गुलाटी ने अपने एक्टिंग मेंटर से की मुलाकात, फैंस संग शेयर की फोटोज



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article