15.8 C
Munich
Monday, July 14, 2025

‘पंचायत’ स्टारकास्ट सैलरी: फैसल मलिक का खुलासा- किस्तों में होता है पेमेंट, बताया हर सीजन कैसे बढ़ती है फीस

Must read


Last Updated:

Panchayat Season 4 Cast Fees: ‘पंचायत’ के चौथे सीजन को ओटीटी दर्शकों ने बहुत पसंद किया. हाल ही में फैसल मलिक ने बताया पेमेंट कैसे होता है. इसके अलावा उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट की शर्तें और फीस बढ़ने की प्रोसेस पर भी…और पढ़ें

फैसल मलिक को प्रहलाद चा के किरदार से मिली पॉपुलैरिटी.

हाइलाइट्स

  • प्रहलाद चा के किरदार से पॉपुलर हुए फैसल मलिक.
  • बताया सीरीज की स्टारकास्ट को कैसे मिलती है सैलरी.
  • प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं ‘पंचायत 4’ का लुत्फ.
नई दिल्ली. पॉपुलर ‘पंचायत’ सीरीज चौथे सीजन के साथ लौटी है. इसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सांविका दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे सितारे अहम किरदारों में हैं. इस शो की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सितारों ने ‘पंचायत’ के एक-एक एपिसोड के लिए कितनी फीस ली?

बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, जितेंद्र कुमार ‘पंचायत’ के महंगे एक्टर हैं, जिन्होंने एक एपिसोड के लिए 70,000 रुपये चार्ज किए. उनके बाद नीना गुप्ता ने प्रति एपिसोड 50,000 रुपये और फिर रघुवीर यादव ने 40,000 रुपये की फीस ली. फैसल मलिक और चंदन रॉय की प्रति एपिसोड फीस लगभग 20,000 बताई गई. ये आंकड़े सीजन 3 की लॉन्चिंग के समय साझा की गई जानकारी से मेल खाते हैं.

View this post on Instagram





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article