27.4 C
Munich
Wednesday, July 2, 2025

The Family Man 3 Announcement Teaser: ट्रेन में भी पत्नी से तकरार करते दिखा श्रीकांत, गोलीबारी-जंग देख आएगा मजा

Must read


Last Updated:

The Family Man season 3 Official Annoucement: जिस चीज का लोगों को काफी समय से इंतजार था, वो अब आ गया है, जीं हा हम बात कर रहे हैं ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ की. इस सीरिज का टीजर जारी कर दिया गया है, जिसे देख फैंस की…और पढ़ें

‘द फैमिली मैन 3’ की हुई घोषणा…(फोटो साभार- amazon prime)

हाइलाइट्स

  • प्राइम वीडियो ने कर दिया ‘द फैमिली मैन 3’ का ऐलान
  • ‘द फैमिली मैन 3’ में श्रीकांत की वापसी से मचेगा कोहराम
  • द फैमिली मैन 3’ में दिखेगा भारत बनाम चीन का डिजिटल वॉर

The Family Man season 3 Official Annoucement : प्राइम वीडियो ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करके फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं. मनोज बाजपेयी के फैंस लंबे वक्त से इस थ्रिलर सीरीज की वापसी का इंतजार कर रहे थे और अब ये साफ हो चुका है कि शो जल्द ही 2025 में दस्तक देने वाला है. हालांकि, अभी सटीक तारीख की अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मनोज बाजपेयी ने खुद एक अवॉर्ड शो के दौरान खुलासा किया कि ‘द फैमिली मैन 3’ नवंबर 2025 में रिलीज किया जाएगा. यानी थ्रिल, सस्पेंस और कॉमेडी से भरे इस शो के लिए अब बस कुछ महीनों का इंतजार बाकी है.

नए चेहरों के साथ नया मिशन

इस बार कहानी को और दिलचस्प बनाने के लिए कुछ नए किरदारों की एंट्री हुई है. ‘पाताल लोक’ फेम जयदीप अहलावत और निम्रत कौर इस सीजन में शामिल हो चुके हैं. वहीं, प्रियामणि फिर से श्रीकांत की पत्नी के रोल में नजर आएंगी, जो हर सीजन में इमोशनल एंगल को मजबूती देती हैं.

” isDesktop=”true” id=”9342629″ >

राज एंड डीके का यूनिवर्स और भी बड़ा होगा

इस सीरीज के क्रिएटर राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने पहले भी ‘गो गोआ गॉन’, ‘स्त्री’, ‘गन्स एंड गुलाब्स’ और ’99’ जैसी कंटेंट-रिच प्रोजेक्ट्स में अपनी डायरेक्शन स्किल्स से लोगों को चौंकाया है. इतना ही नहीं, उन्होंने सिटाडेल इंडिया जैसे इंटरनेशनल प्रोजेक्ट को भी संभाला है. उनके यूनिक टच के चलते हर बार फैमिली मैन को एक नई ऊंचाई मिलती है.

क्यों खास है ‘The Family Man 3’?

जिओ-पॉलिटिकल टेंशन का नया प्लॉट: इस बार कहानी नॉर्थ ईस्ट इंडिया और चीन के समीकरणों पर आधारित होने की संभावना है.

इमोशन और सस्पेंस का संतुलन: श्रीकांत के फैमिली ड्रामा के साथ मिशन मोड का कॉन्ट्रास्ट लोगों को जोड़कर रखता है.

टॉप क्लास एक्टिंग: मनोज बाजपेयी, जयदीप अहलावत, निम्रत कौर जैसी स्टारकास्ट शो को अलग स्तर पर ले जाती है.

homeentertainment

The Family Man 3 Announcemen: ट्रेन में भी पत्नी से तकरार करते दिखा श्रीकांत



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article