20.3 C
Munich
Monday, July 1, 2024

NEET 2024 के रिजल्ट पर हंगामे के बीच लॉन्च हुआ Kota Factory 3 का ट्रेलर, बच्चों पर दिखा पहले से ज्यादा तनाव

Must read


मुंबई. पूरे देश में नीट 2024 के रिजल्ट को लेकर हंगामा मचा हुआ है. स्टुडेंट्स देश के अलग-अलग हिस्सों में रिजल्ट को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे हैं. स्टूडेंट्स के प्रोटेस्ट के बीच नीट, जेईई और आईआईटी एस्पिरेंट्स पर बनी वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस सीरीज के अबतक के दोनों सीनज को ऑडियंस ने खूब पसंद किया है. यह सीरीज 20 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. सीरीज में जितेंद्र कुमार, मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान, रेवती पिल्लई, अहसास चन्ना और राजेश कुमार जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों हैं.

‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ में तिलोत्तमा शोम भी एक नई केमिस्ट्री टीचर के रूप में नजर आएंगी. ट्रेलर की शुरुआत पॉडकास्ट सीन से होती है, जहां जीतू भैया बैठे हैं और एग्जाम की तैयारी के बारे में बात कर रहे हैं. वह कहते हैं ‘तैयारी ही जीत है भाई.’ जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, हमें एग्जाम क्रैक करने के लिए अपना बेस्ट परफॉर्म करने वाले छात्रों की एक झलक मिलती है.

‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ के ट्रेलर में आगे देखने को मिलता है कि स्टूडेंट्स अपनी मेहनत और तैयारियों से निराश, चिढ़े हुए हैं और एक-दूसरे पर चिल्ला रहे हैं. छात्रों की बैचैनी और उनके बीच लड़ाई और भी तेज होती दिख रही है. यह देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे सीजन जीतू भैया एस्पिरेंट्स को किस तरह से एग्जाम के लिए डील करना सीखाते हैं.

जितेंद्र कुमार का पुराना अंदाज देखने लायक है. ‘कोटा फैक्ट्री 3’ का पूरा ट्रेलर ब्लैक एंड व्हाइट में शूट किया गया है. ट्रेलर काफी दिलचस्प है. इसमें छात्रों पर होने वाले तनाव को साफ देखा जा सकता है, इस तनाव को नीट 2024 के रिजल्ट और इससे प्रभावित लाखों छात्रों से जोड़कर देखें, तो हैरानी होगी. इतनी मेहनत के बाद भी नीट 2024 के रिजल्ट में धांधली, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ लगती है.

Tags: Neet exam, Web Series



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article