Last Updated:
This Actress Rules On OTT: डांस टीचर के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाली हीरोइन आज पॉपुलर नाम बन गई है. सलमान खान की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा है और फिर सीरीज में मिले 1 रोल ने किस्मत चमका दी. आज एक्ट्रेस ओट…और पढ़ें
ओटीटी की दुनिया पर राज करती है ये हीरोइन. (फोटो साभार: Instagram@talwarisha)
हाइलाइट्स
- सलमान खान की फिल्म से बॉलीवुड में किया डेब्यू.
- 1 सीरीज ने चमका दी हीरोइन की किस्मत.
- अब ओटीटी की दुनिया पर राज करती है एक्ट्रेस.
नई दिल्ली. बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई हीरोइनें हैं, जिन्होंने खूब संघर्ष कर अपना नाम बनाया है. आज हम आपको ऐसी हीरोइन के बार में बताते हैं, जिन्हें स्टारकिड होने के इंडस्ट्री में खुद अपनी जगह बनानी पड़ी. उन्होंने तमिल, तेलुगु और मलयालम की फिल्मों में काम किया. साल 2017 में सलमान खान की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया और फिर 1 सीरीज ने उनकी किस्मत चमका दी. आज वह ओटीटी की दुनिया पर राज करती हैं. हम जिनकी बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं, बल्कि ईशा तलवार हैं.
ईशा तलवार किसी पहचान की मोहताज नहीं है. वह एक्टर विनोद तलवार की बेटी हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेरेंस लुईस के डांस स्कूल से की थी. बैले, जैज, हिप-हॉप और अन्य डांस फॉर्म्स की ट्रेनिंग लेने के बाद उन्होंने उसी स्टूडियो में बतौर ट्यूटर काम करना शुरू किया. इसके बाद ईशा ने कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की और यहां तक कि वह ऋतिक रोशन के साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं.