03
1 घंटे 55 मिनट की इस फिल्म में दर्शकों को सिर्फ किल ही किल देखने को मिलता है. फिल्म में डकैती की कहानी आपने सुनी होंगी, लेकिन किल आपके पैरों तले जमीन खिसका देगी. फिल्म को देखने के कई कारण हैं, पहला तो इसकी रफ्तार, दूसरा फिल्म के एक्शन और तीसरा इसका प्रेजंटेशन. जिन दर्शकों को एक्शन फिल्में देखने का शौक है, उनके लिए ये एक मस्ट वॉच फिल्म है.