8.4 C
Munich
Tuesday, September 17, 2024

IC 814: The Kandahar Hijack Controversy: सरकार ने नेटफ्लिक्स को भेजा समन, मांगी कहानी और विवाद पर सफाई

Must read


नई दिल्ली. अपहरणकर्ताओं के नाम को लेकर विवादों में घिरी वेब सीरीज ‘आईसी 814 : द कंधार हाईजैक’ के मामले में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड को समन भेजा है. सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को ‘आईसी : 814’ वेब सीरीज कंटेंट विवाद को लेकर मंगलवार को दिल्ली तलब किया है. साथ ही उन्होंने वेब सीरिज से जुड़े विवादित तथ्यों पर स्पष्टीकरण भी मांगा है.

अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित यह सीरीज इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 के हाईजैक पर आधारित है. वेब सीरिज में आतंकियों के नाम चीफ, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर बताए गए हैं. इसमें दिखाया गया है कि अपहरणकर्ता एक-दूसरे को इसी नाम से संबोधित करते थे.

‘IC 814: The Kandahar Hijack में दूर-दूर तक सच्चाई नहीं’, BJP के निशाने पर अनुभव सिन्हा, लगा भ्रम फैलाने का आरोप

आतंकवादी संगठन हरकत-उल-मुजाहिदीन के आतंकवादियों ने प्लेन हाईजैक किया था. उन्होंने भारत की जेल में बंद पाकिस्तानी आतंकवादियों अहमद उमर सईद शेख, मसूद अजहर और मुश्ताक अहमद जरगर की रिहाई कराने के लिए फ्लाइट हाईजैक किया था.

अमित मालवीय ने भी सीरीज पर उठाए सवाल

इससे पहले भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने वेब सीरिज पर सवाल उठाए थे. उन्होंने एक्स पर लिखा था, “आईसी-814 के अपहरणकर्ता खूंखार आतंकवादी थे, जिन्होंने अपनी मुस्लिम पहचान छिपाने के लिए काल्पनिक नाम अपनाए. फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने उनके गैर-मुस्लिम नामों को आगे बढ़ाकर उनके आपराधिक इरादे को वैध बनाया.”

ये थे आतंकिवादियों के असली नाम

इस वेब सीरिज को सोशल मीडिया पर भी बुरी तरह आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. कई यूजर्स ने आरोप लगाया है कि निर्माताओं ने अपहरणकर्ताओं का धर्म जानबूझकर बदल दिया है. एक यूजर ने एक्स पर लिखा, “कंधार विमान अपहरणकर्ताओं के असली नाम इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर, सनी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर हैं. अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज ‘आईसी 814’ में अपहरणकर्ताओं को भोला, शंकर के रूप में दिखाया गया है. सिनेमाई तौर पर इस तरह से वाइटवॉशिंग की जाती है.”

Tags: Web Series



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article