18.1 C
Munich
Wednesday, June 26, 2024

कभी बनी थीं शाहरुख-सलमान की मां, अब स्टार्स के सेक्रेटरी नहीं देते भाव, कई साल बाद फूटा एक्ट्रेस का दर्द

Must read


नई दिल्ली. फरीदा जलाल इन दिनों वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस सीरीज में दिग्गज एक्ट्रेस ने एक बार फिर शानदार अभिनय का परिचय दिया है. वह ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘जब प्यार किसी से होता है’, ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’ जैसी फिल्मों में शाहरुख खान और सलमान खान संग काम कर चुकी हैं. इन ज्यादातर फिल्मों में एक्ट्रेस ने शाहरुख और सलमान की मां का किरदार निभाया था, लेकिन हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि अब वह इन सुपरस्टार्स संग कनेक्शन में नहीं हैं.

फरीदा जलाल ने शाहरुख खान और सलमान खान संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि एक्टर्स ने नंबर बदल लिए हैं जिस वजह से वह अब किसी के साथ कनेक्शन में नहीं हैं. फरीदा ने इंडिया टुडे संग इंटरव्यू में कहा, ‘नहीं मैं उनके साथ टच में नहीं हूं. मैं उनसे कनेक्ट कैसे करूं. उन्होंने फोन नंबर बदल लिया है.’

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्होंने जब शोल्डर सर्जरी कराई थी तो वह शाहरुख खान के डॉक्टर के पास ही गई थीं और उस वक्त किंग खान ने उन्हें फोन कर उनका हाल-चाल लिया था. बिना साल का जिक्र किए एक्ट्रेस ने कहा कि उस दौरान शाहरुख ने उनकी काफी मदद भी की थी. फरीदा जलाल ने बताया कि उन्होंने किंग खान को कॉल करने की कई बार कोशिश की, लेकिन हर बार वह नाकाम रहीं.

शाहरुख नहीं उठाते फोन
वह कहती हैं, ‘मेरे पास उनका जो नंबर है, उसपर कॉल करने से कोई नहीं उठाता. कई बार मैं उन्हें फोन कर ये कहना चाहती हूं कि आपने बहुत अच्छा काम किया. आपकी फिल्में बहुत अच्छा कर रही हैं, लेकिन मुझे उनके सेक्रेटरी के माध्यम से जाना होगा क्योंकि मेरे पास उनका नंबर नहीं है और गर उनके सेक्रेटरी ने अच्छा व्यवहार नहीं किया तो मैं क्या करूंगी?’.

Tags: Entertainment news., Salman khan, Shah rukh khan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article