-0.4 C
Munich
Monday, February 3, 2025

बांध लीजिए कुर्सी की पेटी, 2025 में ये फिल्म देंगी दस्तक, बॉबी देओल-सुनील शेट्टी-जैकी श्रॉफ का दिखेगा जलवा

Must read


Last Updated:

अमेजन एमएक्स प्लेअर ने 2025 के लिए 100 से अधिक नई शोज की घोषणा की, जिसमें बॉबी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ जैसे सितारे शामिल हैं. एमएक्स प्लेअर भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप है.

बेहद खास साबित होगा 2025

हाइलाइट्स

  • 2025 में अमेजन एमएक्स प्लेअर पर 100 से अधिक नए शोज आएंगे.
  • बॉबी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ जैसे सितारे दिखेंगे.
  • एमएक्स प्लेअर भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप है.

नई दिल्ली. बॉबी देओल (आश्रम 3), सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ (हंटर 2), रेमो डिसूजा और मलाइका अरोड़ा (हिप हॉप इंडिया 2), अशनीर ग्रोवर (राइज एंड फॉल) जैसी टैलेंटेंड हस्तियों की शानदार मौजूदगी के बीच, अमेजन एमएक्स प्लेअर ने 2025 के लिए अपनी 100 से अधिक नई शोज की सूची पेश की है.

अमेजन एमएक्स प्लेअर के स्ट्रीमनेक्स्ट इवेंट के पहले सीजन में मार्केटिंग लीडर, सर मार्टिन सोरेल, बेनेडिक्ट इवांस और खास एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने भाग लिया. यह स्टार-स्टडेड इवेंट भारत में कंटेंट की खपत के बदलते रूप को दिखाने के साथ साथ यह दिखाता है कि कैसे अमेजन एमएक्स प्लेअर कैसे दर्शकों का भरपूर मनोंरजन कर रहा है.

अमेजन एड्स इंडिया के प्रमुख गिरीश प्रभु ने कहा, ‘आज के इस इवेंट का मकसद अमेजन एमएक्स प्लेअर की विशाल पहुंच को एक साथ लाना है, जो विज्ञापन तकनीक के साथ अमेजॉन के खरबों ग्राहक को एक साथ लेकर आती है. यह सभी ब्रांड्स को सक्षम बनाने के बारे में है, न कि सिर्फ उन ब्रांडों को जो Amazon पर बिकते हैं, ताकि वे भारत में 250 मिलियन से अधिक यूजर्स तक पहुंच सकें.

हिट ओरिजिनल, रियलिटी शो और एमएक्स Vdesi (विदेसी) कंटेंट के साथ जिसमें के-ड्रामा, मंदारिन, तुर्की शो और अन्य बहुत कुछ शामिल है, अमेजन एमएक्स प्लेयर भारत के सबसे बड़े एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म में से एक हैं. अमेजन एमएक्स प्लेयर के लीड करण बेदी ने कहा, ‘भारत में कोई अन्य स्ट्रीमिंग सेवा नहीं है जो मुफ्त में इतने बड़े पैमाने पर कंटेंट उपलब्ध कराती हो.’

बेदी ने यह भी बताया कि MX Player ऐप भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्स में से एक है, जिसमें प्ले स्टोर पर 1.4 बिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं. इसके अलावा, अमेज़न एमएक्स प्लेअर को एक विस्तृत रेंज के प्लेटफार्मों पर बिना किसी बाधा के एक्सेस किया जा सकता है, जिसमें भारत का सबसे बड़ा ईकॉमर्स ऐप Amazon.in, प्राइम वीडियो, और फायर टीवी शामिल हैं.’

कंटेंट हेड अमोघ दुसाद ने 2025 में लॉन्च होने वाले 100 से ज्यादा नए शो की एक रोमांचक लिस्ट पेश की है, जिसमें 40 नए हिंदी ओरिजिनल और भारत के पसंदीदा और पुरस्कार विजेता शो जैसे आश्रम, हंटर, जमनापार, हाफ सीए, हिप हॉप इंडिया, सिक्सर, हूज योर गाइनेक और प्लेग्राउंड के सीजन शामिल हैं. नई कहानियों वाली नई सीरीज़ की भी घोषणा की गई, जैसे कि भय, जो एक भारतीय पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर के इर्द-गिर्द केंद्रित है, द टाइटन स्टोरी, जो भारत के पहले सुपर ब्रांड की एक प्रेरक कहानी बताती है, साथ ही एक नया रियलिटी शो – राइज एंड फॉल, एक अनूठा प्रतिस्पर्धी फॉर्मेट जहां खिलाड़ी शासक बनने या गरीब बने रहने की होड़ में बराबरी से शुरुआत करते हैं.

दर्शक हर सप्ताह एक नई MXVdesi सीरीज का भी इंतजार कर सकते हैं, जो हिंदी, तमिल और तेलुगु में डब की जाएगी, साथ ही एक बड़ी फिल्म लाइब्रेरी भी होगी. दुसाद ने बताया कि किस तरह यह सेवा उपभोक्ताओं की गहरी समझ का लाभ उठाकर नई कहानियां बनाती हैं, साथ ही नए कंटेंट प्रारूपों के साथ तेजी से यूज करती हैं.’

homeentertainment

बांध लीजिए कुर्सी की पेटी, 2025 में ये फिल्म देंगी दस्तक



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article