Last Updated:
Top Trending Film On OTT: ओटीटी पर हर हफ्ते कई फिल्में रिलीज होती हैं. लेकिन टॉप 10 लिस्ट में हर मूवी को जगह नहीं मिलती. हम आपको ऐसी फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसने दस्तक देते ही ट्रेंडिंग लिस्ट पर कब्जा कर लिया है और आईएमडीबी रेटिंग भी तगड़ी है.
<strong>नई दिल्ली.</strong> अलग-अलग ओटीटी पर हर हफ्ते ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट बदलती रहती है. अब एक दमदार फिल्म ने ओटीटी पर दस्तक देते ही बवाल काट दिया है. 2 घंटे 12 मिनट की मूवी रिलीज होते ही छा गई है और लोग उस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘केसरी चैप्टर 2’.


‘केसरी चैप्टर 2’ साल 2025 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इसमें अक्षय कुमार ने सी. शंकरन नायर का रोल निभाया है और यह एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है. फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे भी अहम किरदारों में नजर आते हैं. बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई के बाद अक्षय कुमार की यह फिल्म अब ओटीटी पर गदर काट रही है. (फोटो साभार: IMDb)


इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना अमृतसर के जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है, जिसके बाद मशहूर वकील सी. शकरन नायर ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. फिल्म में दिखाया गया कि शांति से विरोध-प्रदर्शन कर रहे 10 हजार से ज्यादा निर्दोष लोगों को जनरल डायर के कहने पर मार दिया जाता है. (फोटो साभार: IMDb)


इसके बाद हत्याकांड को दबा दिया जाता है. शुरुआत में सी. शंकरन नायर अंग्रेजों की तरफ से वकालत करते हैं, लेकिन यह घटना उन्हें झकझोर कर रख देती है और फिर वह कोर्ट में ब्रिटिश साम्राज्य के जनरल डायर खिलाफ केस लड़ते हैं. (फोटो साभार: IMDb)


फिल्म की 2 घंटे 12 मिनट की कहानी आपको पलक झपकने का भी मौका नहीं देगी. इसका क्लाइमैक्स रग-गर में जोश भर देता है, क्योंकि यह देशभक्ति से भरपूर फिल्म है. सी. शंकरन नायर के किरदार में अक्षय कुमार की दमदार एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. (फोटो साभार: IMDb)


कमाल की बात है कि थिएटर्स के बाद अब ‘केसरी चैप्टर 2’ ओटीटी पर धमाल मचा रही है. यह मूवी 13 जून को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई और अब यह देश की टॉप 10 लिस्ट में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. लोग इस मूवी को खूब पसंद कर रहे हैं. (फोटो साभार: IMDb)


अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ का डायरेक्शन करण सिंह त्यागी ने किया है, जो बतौर डायरेक्टर उनकी डेब्यू मूवी है. यह मूवी करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस तले बनी है. रिलीज के बाद ‘केसरी चैप्टर 2’ मूवी को क्रिटिक्स और ऑडियंस के अच्छे रिव्यूज मिले थे. (फोटो साभार: IMDb)


बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक., अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की ‘केसरी चैप्टर 2’ ने भारत में 111.05 करोड़ रुपये का ग्रोस कलेक्शन किया. दुनियाभर में फिल्म की टोटल कमाई 144.35 करोड़ रुपये हुई थी. अगर आप थिएटर्स में यह मूवी नहीं देख पाए हैं, तो अब आप ओटीटी पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं. (फोटो साभार: IMDb)