14.3 C
Munich
Friday, October 18, 2024

कम बजट फिल्मों का OTT पर तहलका, ‘लापता लेडीज’ सहित इन 4 का भी चला जादू, 1 तो एक महीने से टॉप 3 में है शामिल

Must read


नई दिल्ली. ओटीटी के जमाने में कई ऐसी फिल्में हैं जो थिएटर में भले ही ताबड़तोड़ कमाई न कर पाई हों, लेकिन ओटीटी पर रिलीज होते ही इन फिल्मों ने दर्शकों के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि चारों तरफ इन फिल्मों का डंका बजने लगा. हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी मिसाल देखने को मिली हैं. आज 4 ऐसी हालिया रिलीज फिल्मों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो इन दिनों हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

विक्रांत मैसी की ‘12वीं फेल’ की बात करें तो इस फिल्म ने एक्टर के करियर को एक नई बुलंदियों पर पहुंचा दिया. साथ ही ‘12वीं फेल’ ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस मेधा शंकर को भी बॉलीवुड में अच्छी पहचान दिलाई. आज पिछले कुछ महीनों में रिलीज हुई ऐसी ही कम बजट फिल्मों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो ओटीटी पर छाई हुई हैं.

‘आर्टिकल 370’
‘आर्टिकल 370’ में यामी गौतम ने अपने किरदार में जान फूंकने के लिए खूब तारीफ बटोरी. यह फिल्म युवा फील्ड एजेंट के जीवन पर आधारित है, जिसे आतंकवाद और भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए एक टॉप सीक्रेट मिशन के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से चुना जाता है. अपनी मनोरंजक कहानी और दमदार अभिनय के साथ, यह फिल्म थिएटर और ओटीटी दोनों प्लेटफॉर्मों पर दर्शकों को लुभाने में कामयाब रही है. यामी गौतम स्टारर ये फिल्म 19 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और उसके बाद से ही ये मूवी ओटीटी पर देखी जाने वाली टॉप 3 फिल्मों में शुमार है.

12th fail, 12th fail actors, 12 fail box office collection, 12th fail ott, 12th fail ott platform, laapataa ladies ott, laapataa ladies box office collection, ott low budget films, ott best films, most watched films on ott

‘मडगांव एक्सप्रेस’
फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ से एक्टर कुणाल खेमू ने बतौर निर्देशक डेब्यू किया. ये फिल्म तीन बचपन के दोस्तों की कहानी है जो हर आम इंसान की तरह गोवा जाने का प्लान बनाते हैं. उनका ये सपना पूरा भी होता है, लेकिन ट्रैवल बैग की फेर बदल पूरी कहानी बदल कर रख देती है.

कम बजट फिल्मों का OTT पर तहलका, ‘लापता लेडीज’ सहित इन 4 का भी चला जादू, 1 तो एक महीने से टॉप 3 में है शामिल

‘लापता लेडीज’
किरण राव ने फिल्म ‘लापता लेडीज’ से एक लंबे समय बाद बतौर निर्देशक वापसी की. इन दिनों ये फिल्म सोशल मीडिया पर हर तरफ छाई हुई है. ‘लापता लेडीज’ स्टोरी टेलिंग का बेहतरी उदाहरण है.

कम बजट फिल्मों का OTT पर तहलका, ‘लापता लेडीज’ सहित इन 4 का भी चला जादू, 1 तो एक महीने से टॉप 3 में है शामिल

‘12वीं फेल’
विक्रांत मैसी की एक सम्मोहक भूमिका वाली ‘12वीं फेल’ एक महत्वाकांक्षी आईपीएस अधिकारी की चुनौतियों और जीत की कहानी है. आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा निडरता से अपनी पढ़ाई को फिर से शुरू करने और एक ऐसी जगह पर अपने भाग्य को पुन प्राप्त करने के विचार को अपनाते हैं, जहां लाखों छात्र दुनिया की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा UPSC का प्रयास करते हैं.

Tags: Aamir khan, Entertainment news., Kiran Rao, Vikrant Massey



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article