15.8 C
Munich
Wednesday, July 3, 2024

जिसे बल्लेबाजी में मजबूती देने के लिए बुलाया गया… उसने गेंद से दिखाया जादू

Must read


हाइलाइट्स

जोस बटलर ने 32 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक क्रिस जॉर्डन के प्रदर्शन को जमकर सराहा

नई दिल्ली. इंग्लैंड ने धमाकेदार जीत दर्ज कर टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में एंट्री मार ली है. अमेरिका के खिलाफ मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड ने 10 ओवर में 116 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत में क्रिस जॉर्डन और कप्तान जोस बटलर की अहम भूमिका रही. जॉर्डन ने हैट्रिक सहित 4 विकेट लिए वहीं बटलर ने तूफानी बैटिंग करते हुए टीम को 9.4 ओवर में यादगार जीत दिला दी. बटलर ने मैच के बाद खुलासा किया कि उन्होंने क्रिस जॉर्डन को इस लिए प्लेइंग इलेवन में मौका दिया ताकि उनकी बल्लेबाजी क्रम लंबी हो सके. लेकिन जॉर्डन ने गेंदबाजी में कमाल कर दिया.

जोस बटलर (Jos Buttler) अमेरिका के खिलाफ सुपर 8 के अपने तीसरे मैच में 38 गेंद पर नाबाद 83 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी विध्वंसक पारी से अपनी टीम को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाया. जीत के बाद बटलर ने कहा कि उन्होंने 116 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तेजी इसलिए बरती ताकि वे सुपर आठ के ग्रुप दो में शीर्ष पर पहुंच सकें.

IND-AUS मैच क्या बारिश की भेंट चढ़ जाएगा? सेंट लूसिया से आया डराने वाला वीडियो, रद्द हुआ मैच तो किसे मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट

‘हमने तेज खेलने की रणनीति बनाई थी’
क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) की हैट्रिक के बाद बटलर की धमाकेदार पारी से इंग्लैंड ने अमेरिका को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. बटलर ने मैच के बाद कहा, ‘हम अमेरिका को सम्मान देते हैं. और हमने इस बारे में बात की कि अगर हम तेजी से बल्लेबाजी करते हैं तो हम बहुत अच्छा करेंगे. कुछ ओवर खेलने के बाद हमने तेजी से हवा में शॉट लगाने की कोशिश की.’ बटलर ने लेग स्पिनर आदिल रशीद (13/2) और लियाम लिविंस्टोन (24/1) के गेंदबाजी प्रयासों की प्रशंसा की.

हमने बल्लेबाजी में गहराई लाने के लिए जॉर्डन को बुलाया था: बटलर
जोस बटलर ने कहा, ‘आदिल ने शानदार गेंदबाजी की. लिवी ने भी मिलकर अच्छी गेंदबाजी की. जब आप एक मैच में गेंदबाजी नहीं कर रहे होते हैं और फिर अचानक आपको चार ओवर डालने पड़ते हैं तो यह मुश्किल होता है. इसलिए उन्हें तैयार रहने का श्रेय जाता है.’ इंग्लैंड के कप्तान ने वापसी करने वाले जोर्डन की गेंदबाजी की भी सराहना की. जिन्होंने 19वें ओवर में हैट्रिक सहित पांच गेंदों में चार विकेट लेकर अमेरिका के पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट किया. जिससे अमेरिकी टीम 18.5 ओवर में 115 रन पर ढेर हो गई. बटलर ने कहा, ‘हमारे पास बेहतरीन विकल्प थे. हमने अपनी बल्लेबाजी में गहराई लाने के लिए जॉर्डन को शामिल किया और उनका विश्व कप में हैट्रिक लेना बेहतरीन प्रयास है.’

Tags: Icc T20 world cup, Jos Buttler



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article