सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर लोग ‘चमत्कार’ बता रहे हैं। दरअसल, एक महिला सेब खाते हुए कॉलोनी की सड़क पार कर रही थी। तभी अचानक ऊपर से एक पानी की टंकी गिरती है। टंकी महिला के ऊपर इस कदर गिरती है जिससे वह पूरी तरह ढक जाती है। कुछ ही देर में वहां एक आदमी दौड़ता हुआ आता है। महिला टंकी के मुंह से बाहर निकलती है। उसे एक भी खरोंच नहीं लगी रहती है। यह गुजरात के सूरत की घटना है।
‘आसमान’ से आ गिरी पानी की टंकी
दरअसल, एक कबाड़ी वाले ने छत से यह टंकी नीचे फेंक दी थी। इसी दौरान महिला सड़क से गुजर रही थी। ‘आजतक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह डिंडोली इलाके की मासी रेजीडेंसी सोसायटी की घटना है। गार्ड ने बताया कि महिला ने अपने घर की पुरानी टंकी कबाड़ी वाले को दे दी थी। उसने टंकी को छत से नीचे फेंक दिया। इसी दौरान महिला मंदिर से प्रसाद लेकर घर लौट रही थीं। वीडियो में भी देखा जा सकता है कि महिला सेब खा रही है। गार्ड ने बताया कि टंकी जब गिरी तब मैं वहीं था, उन्हें जरा भी चोट नहीं आई है। उसने इस पूरी घटना को चमत्कार बताया है।
पलक झपकने भर की देरी से टला बड़ा हादसा
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सिर्फ टाइमिंग की वजह से बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, महिला अगर एक कदम भी आगे बढ़ाती तो टंकी उसके सिर पर गिर सकती थी। यानी महिला जहां से निकलीं अगर वहां से कुछ सेकंड पहले निकल गईं होतीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
वायरल वीडियो पर ऐसे-ऐसे कमेंट
एक्स पर अलीशा नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘यह जीता जागता सबूत है कि कभी भी कुछ भी हो सकता है।’ टीबीई नाम के यूजर ने लिखा, ‘यह तो चमत्कार हो गया।’ श्रीनिवास ने लिखा, ‘यह बहुत लकी हैं।’ ऋतिक ने लिखा, ‘सेब खाने से हम डॉक्टरों से दूर रहते हैं।’ हैन ने लिखा, ‘ईश्वर का शुक्रिया! उन्हें चोट नहीं लगी।’