4.8 C
Munich
Friday, November 8, 2024

कोहली- रोहित ने डांस से समां बांध दिया, वीडियो देख आप भी कहेंगे वाह..

Must read


हाइलाइट्स

रोहित और विराट डांस के लिए एक साथ आए भारतीय खिलाड़ियों का वानखेड़े में दिखा अलग अंदाज

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट के लिए 29 जून 2024 इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप में अपना परचम लहराया. 17 साल बाद भारत इस फॉर्मेट में दोबारा विश्व विजेता बना. विश्व विजेता खिलाड़ियों की गुरुवार को स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत हुआ. टीम इंडिया के खिलाफ पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. इसके बाद खिलाड़ी मुंबई पहुंचे जहां विक्ट्री परेड निकाली गई. खुली बस में चैंपियन खिलाड़ियों की विक्ट्री परेड लगभग 2 किलोमीटर की रही. उसके बाद टीम वानखेड़े स्टेडियम पहुंची. स्टेडियम पहुंचते ही विराट कोहली और रोहित शर्मा का नया अंदाज देखने को मिला. दोनों एक साथ डांस करते नजर आए. दोनों के इस निराले अंदाज को देखकर फैंस भी गदगद हो गए.

टी20 विश्व कप की विजेता भारतीय टीम के स्वागत के लिए आयोजित विक्ट्री परेड में जनसैलाब उमड़ पड़ा. हजारों क्रिकेट प्रशंसक अपने पसंदीदा सितारों की एक झलक पाने के लिए बेताब थे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से अनुसार विजय जुलूस नरीमन प्वाइंट में एनसीपीए से शाम पांच बजे शुरू होकर वानखेड़े स्टेडियम में शाम सात बजे समाप्त होना था लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम नई दिल्ली से देर से यहां पहुंची, जिससे परेड सात बजकर 30 मिनट के बाद ही शुरू हो पाई.

7 महीने पहले का वो कॉल… वानखेड़े में इमोशनल द्रविड़ ने याद किए वो खास पल, जिसने बदल दिया कोच का मन





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article