नई दिल्ली. ऑलराउंडर सैम करेन इनदिनों हंड्रेड टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद से जलवा बिखेर रहे हैं. करेन ने लंदन स्प्रिट के खिलाफ मैच में पहले बैट से धमाल मचाया. उसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में हैट्रिक सहित 5 विकेट लेकर ओवल इंविंसिबल टीम की कमर तोड़ दी. उनके ऑलराउंड प्रदर्शन से लंदन स्प्रिट ने विपक्षी टीम को 30 रन से हरा दिया. सैम करेन ने आखिरी पलों में लगातार 3 विकेट लेकर ओवल इंविंसिंबल टीम को मुश्किल में डाल दिया.
सैम करेन (Sam Curran) ने मैच के 89वीं गेंद पर लियाम डॉसन को कॉक्स के हाथों कैच कराया. इसके बाद 90वें गेंद पर उन्होंने ओली स्टोन को जीरो के स्कोर पर बोल्ड मारा. 91वीं गेंद पर आंद्रे रसेल को सैम बिलिंग्स के हाथों कैच कराकर करेन ने अपनी हैट्रिक पूरी की. इससे पहले सैम करेन ने 22 गेंदों पर नाबाद 51 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 147 के स्कोर पर पहुंचाया. करेन ने इस दौरान छह चौके उड़ाए.
टीम इंडिया के लिए ‘गंभीर’ अलर्ट, 18 साल में पहली बार श्रीलंका में वनडे सीरीज हार सकता है भारत, दूसरा मैच हारा
अगला गोल्ड उसका है… भारतीय शटलर की हार पर विरोधी बोला- लॉस एंजेलिस में लक्ष्य बन सकते हैं ओलंपिक चैंपियन
– 51*(22) with bat.
– Five wickets with ball.
– Hat-trick with ball.SAM CURRAN WITH BEST ALL-ROUND PERFORMANCE IN “HUNDRED” LEAGUE HISTORY. pic.twitter.com/WPaDbQPi5S
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 4, 2024