नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार (19 सितंबर) से बांग्लादेश से पहले टेस्ट में भिड़ेगी. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच से दो दिन पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. रोहित ने इस दौरान सीरीज से जुड़ी लगभग हर सवाल पर खुलकर बातचीत की. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो का कहना है कि उनकी टीम दोनों टेस्ट जीतने का माद्दा रखती है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब रोहित से शंटो के इस बयान के बारे में बताया गया तो भारतीय कप्तान ने कहा कि हर किसी को टीम इंडिया को हराने में मजा आता है. उन्हें मजा लेने दीजिए.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मंगलवार को आयोजित अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ देखिए, सब टीम को इंडिया को हराना है और उन्हें इंडिया को हराने में मजा आता है. मजे लेने दो उनको. लेकिन हमारा काम है कि हमें मैच कैसे जीतना है. हम यह नहीं सोच रहे कि हमारे सामने जो टीम है वो हमारे बारे में क्या सोच रही है. इंग्लैंड की टीम भी जब यहां आई थी, तब उन्होंने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी बातचीत की थी. लेकिन हमने उस चीज पर फोकस नहीं किया. हमारे लिए सबसे जरूरी ये था कि हम मैच को कैसे जीतें.’
VIDEO: नीरज चोपड़ा क्या आप मुझे अपना फोन नंबर दे सकते हो? लड़की ने की डिमांड, लोग बोले- भाई पिघलना नहीं
टूर्नामेंट एक… टीम अलग-अलग, अर्जुन तेंदुलकर या समित द्रविड़? परफॉर्मेंस में कौन किसपर भारी
Rohit Sharma being Rohit Sharma in Press Conference pic.twitter.com/Rckq4bTMHF
— Kuljot⁴⁵ (@Ro45Kuljot) September 17, 2024