8.2 C
Munich
Saturday, October 5, 2024

VIDEO: दर्द से तड़प रहा था दुश्मन देश का खिलाड़ी, उथप्पा ने जीता दिल

Must read


नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान की टीमें जब मैदान पर आमने सामने होती हैं, तब रोमांच अपने चरम पर होता है. बर्मिंघम में खेले गए वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स लीग फाइनल में भी नजारा कुछ उसी तरह का था. दोनों टीमें हार मानने को तैयार नहीं थीं. लेकिन जीत इंडिया चैंपियंस की हुई. मैच के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब पाकिस्तानी बल्लेबाज रन गति को तेज करने की कोशिश में चोटिल हो गया. मिस्बाह उल हक सिंगल चुराने की कोशिश कर रहे थे, तभी उनकी जांघ में खिंचाव आ गया. वह दर्द से कराहने लगे. ऐसे में भारतीय ओपनर रॉबिन उथप्पा ने उनकी मदद की. उथप्पा का ये वीडियो देखकर आप भी उनके मुरीद हो जाएंगे.

पाकिस्तान चैंपियंस (Pakistan Champions) के कप्तान यूनिस खान (Younis Khan) ने इंडिया चैंपियंस (India Champions) के खिलाफ फाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया. पाकिस्तान की पारी के 17वें ओवर में मिस्बाह उल हक (Misbah ul haq) रन भागने की कोशिश में चोटिल हो गए. उनकी जांघ में खिंचाव आ गया. वह दर्द से तड़पने लगे. इसकी वजह से उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा. मिस्बाह को तड़पता देखकर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) उनके पास गए और उनका हाल जानना चाहा. उथप्पा ने पहले कंधा देकर उन्हें खड़े होने में मदद की. उसके बाद वह मिस्बाह को अपने कंधे के सहारे कुछ दूर तक ले गए. उथप्पा के इस खेल भावना को देखकर लोग काफी खुश हैं.

WCL 2024: भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स खिताब, रायुडू के बाद ‘सांसद महोदय’ का दिखा विस्फोटक अंदाज





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article