Last Updated:
IPL 2025, RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में एक श्ख्स अचानक दौड़ते हुए पिच पर जा पहुंचा. सुरक्षा घेरा तोड़कर यह शख्स रियान पराग के पैरों में जा गिरा. जिसके बाद सुरक्षा कर्मि…और पढ़ें
लाइव मैच के दौरान रियान पराग के पास पहुंचा शख्स.
हाइलाइट्स
- रियान पराग अपने होम ग्राउंड में खेल रहे थे
- सुरक्षा घेरा तोड़कर शख्स पराग के पास पहुंचा
- विराट कोहली के बाद रियान पराग के साथ हुआ ऐसा
नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज की. यह मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया जो रियान पराग का घरेलू मैदान था.अपने लोकल हीरो को देखकर बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों का उत्साह चरम पर था. पराग जब टॉस के लिए आए तब पूरा स्टेडियम उन्हें चीयर कर रहा था. वह राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से कप्तान के तौर पर उतरे थे. मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जब थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी जैसा माहौल बन गया. यह माहौल उस समय बना जब एक शख्स अचानक पिच की ओर दौड़ने लगा. हालांकि बाद में उसे सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया.
राजस्थान बनाम कोलकाता मैच के दौरान एक शख्स ने सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए मैदान में जा घुसा. यह वाकया उस समय हुआ जब राजस्थान रॉयल्स की टीम फील्डिंग कर रही थी.गेंदबाजी के मोर्चे पर रियान पराग (Riyan Parag) थे. जब रियान पराग अपना चौथा ओवर फेंकने के लिए दौड़ रहे थे, तभी एक शख्स दौड़ता हुआ उनके पास पहुंचा, उनके पैर छुए और उन्हें गले लगाया. रियान ये सब देखकर हैरान रह गए. हालांकि आईपीएल के इस सीजन में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. पिछले 5 दिन के भीतर ऐसा दूसरी बार हुआ जब किसी शख्स ने सुरक्षा की धज्जियां उड़ाते हुए क्रीज पर पर पहुंचा. इससे पहले 22 मार्च को आरसीबी बनाम केकेआर के बीच मैच में भी एक शख्स विराट कोहली के पास जाकर उनके पैर छूने लगा. रियान पराग के पास जब शख्स पहुंचा, तभी पीछे से सुरक्षा कर्मियों ने दौड़ लगाई और उसे पकड़कर मैदान से बाहर ले गए. रियान पराग ने 15 गेंदों में 25 रन बनाए. उन्होंने चार ओवर गेंदबाजी की.
वह तैयार नहीं… शुभमन गिल की खराब कप्तानी पर फूटा सहवाग का गुस्सा, बताया कहां हुई चूक
PAK vs NZ ODI Series: टी20 सीरीज गंवाई… अब पाकिस्तान कब खेलेगा न्यूजीलैंड से वनडे मुकाबला, देखें पूरा शेड्यूल
#RiyanParag getting trolled for this fan touching his feet in his home ground in #Assam. #IPL2025 #KKRvsRR #RRvsKKR pic.twitter.com/cnjP0WUYyf
— Jatin Sharma (@jatincricket) March 26, 2025