4.4 C
Munich
Sunday, December 22, 2024

0.7 सेकेंड रिएक्शन टाइम…गली में देखी गेंद और फील्डर ने हवा में लगा दी छलांग

Must read



नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन के गाबा में जारी सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 445 रन बनाए. जब भारत की बैटिंग की बारी आई तो उसके तेज गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया. आलम ये रहा कि भारत ने 50 रन के भीतर ही अपने टॉप ऑर्डर के 4 बल्लेबाज गंवा दिए. इसमें युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल से लेकिर शुभमन गिल,ऋषभ पंत और विराट कोहली जैसे बड़े विकेट शामिल थे. भारतीय टीम की दुर्गति मिचेल स्टार्क ने किया. उन्होंने एक ऐसी गेंद फेंकी जिसपर शुभमन गिल लालच में आ गए और गली की ओर शॉट खेल बैठे. फिर वहां पहले से तैनात फील्डर मिचेल मार्श ने अपनी बायीं ओर हवा में छलांग लगाकर कैच को लपक लिया. इस कैच का रिएक्शन टाइम 0.7 सेकेंड था.मतलब साफ था कि अगर मार्श ने समय रहते डाइव नहीं लगाई होती तो शायद गेंद चार रन के लिए बाउंड्री के पार जाती.

भारतीय पारी का तीसरा ओवर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) लेकर आए. स्टार्क ने पहली गेंद को ऑफ साइड की ओर डाला. इस गेंद को देखकर शुभमन गिल (Shubman Gill) ललचा गए. उन्होंने 138.5 किलोमीटर की रफ्तार से आ रही इस गेंद को छेड़ दिया. गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और गली की ओर चल पड़ी. इसके बाद मचेल मार्श ने चीते की तरह हवा में छलांग लगाकर दोनों हाथों से कैच लपक लिया. कुछ समय के लिए गिल को भी यकीन नहीं हुआ कि वो आउट हो चुके हैं. मार्श के इस कोशिश को देखकर पूरा स्टेडियम शोर से गूंजने लगा. गिल 3 गेंदों पर एक रन बनाकर पवेलियन लौटे.

FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 13:06 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article