नई दिल्ली. ग्लेन फिलिप्स मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन फील्डर में शुमार हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन हवा में उड़कर एक हाथ से बेहतरीन कैच लपका. इस कैच की चर्चा जोरों पर है. क्रिकेट के सुपरमैन कहे जाने वाले फिलिप्स के कैच की जितनी तारीफ की जाए, कम है. उन्होंने क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में इंग्लैंड की पारी में ओली पोप को शतक से महरूम कर दिया. पोप धीरे धीरे शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन गली में घात लगाए फिलिप्स ने एक बेहतरीन कैच लपककर उनकी पारी का अंत कर दिया. पोप 77 रन बनाकर खेल रहे थे.
इंग्लैंड की पारी का 53वां ओवर टिम साउदी लेकर आए. इस ओवर की तीसरी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने गली की ओर शॉट खेला. उस दिशा में पहले से फिलिप्स मुस्तैद थे. उन्होंने अपनी बॉडी को स्ट्रेच करते हुए दायीं ओर हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से कैच को लपक लिया. फिलिप्स के इस अद्भुत कैच को जिस किसी ने देखा, वह हक्का बक्का रह गया. ओली पोप जब आउट हुए उस समय वह 98 गेंदों पर सतहतर रन बनाकर खेल रहे थे. पोप ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 8 चौके जड़े.
नींद से जगाने के लिए झटका जरूरी, पार्थ जिंदल ने पृथ्वी शॉ के अनसोल्ड रहने पर किया रिएक्ट- ‘वह एक मोटे…’
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर XI प्रैक्टिस मैच: कब और कितने बजे शुरू होगा अभ्यास मैच, भारत में कहां देखें लाइव
Glenn Philips takes a stunning catch. pic.twitter.com/ALTso1w68u
— Rudhra Nandu (@rudhranandu) November 29, 2024