15.1 C
Munich
Monday, July 8, 2024

T20 WC से पहले खतरनाक हुआ गेंदबाज, खूंखार बल्लेबाज की उड़ाई गिल्लियां

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी उम्मीदें हैं. अर्शदीप इस समय आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में अर्शदीप ने खूंखार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड कर फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए. मैच के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर अर्शदीप ने ट्रेविस हेड को पवेलियन भेज दिया. हेड जब तक समझ पाते तब तक गेंद गिल्लियां बिखेर चुकी थी. हेड को बोल्ड कर अर्शदीप ने हैदराबाद की शुरुआत खराब कर दी.

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स की ओर से रखे गए 215 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही. हैदराबाद की ओर से पारी की शुरुआत ट्रेविस हेड (Travis  Head) और अभिषेक शर्मा करने आए. पंजाब की की ओर से पहला ओवर लेकर आए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने पहली ही गेंद पर ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया. ट्रेविस हेड कुछ समझ पाते तब तक गेंद स्टंप में समा चुकी थी. वह अपने पांव तक नहीं हिला पाए. इस तरह अर्शदीप ने खूंखार बैटर को सस्ते में पवेलियन भेजा.

FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 20:28 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article