7.2 C
Munich
Friday, September 13, 2024

WATCH: रोहित ने घास खाकर मनाया वर्ल्ड चैंपियन बनने का जश्न

Must read


हाइलाइट्स

रोहित ने केनसिंग्टन ओवल की पिच की घास चबाई भारत ने रोहित की कप्तानी में जीता टी20 विश्व कप

नई दिल्ली. वर्ल्ड क्रिकेट में ‘हिटमैन’ के नाम से अपनी पहचान बना चुके रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए 29 जून ऐतिहासिक दिन रहा. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 में विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया. भारत इस फॉर्मेट में दूसरी बार चैंपियन बना है. जीत के बाद रोहित सहित विराट और अन्य खिलाड़ी मैदान पर इमोशनल हो गए. इन स्टार खिलाड़ियों की आंखों में खुशी के आंसू छलक रहे थे. रोहित जीत के बाद केनसिंग्टन ओवल की पिच पर गए और बैठकर वहां की घास चबाने लगे. यहां की ऐतिहासिक यादों को वह संजोकर रखना चाहते थे. यही नहीं उन्होंने बाद में तिरंगे को इस पिच पर गाड़ा. रोहित की खुशी छिपाए नहीं छिप रही थीं.

आईसीसी (ICC) ने भारतीय टीम के विश्व विजेता बनने के बाए रविवार को एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उस पिच पर दिखाया गया है जहां भारत ने एक रात पहले इतिहास रचा था. रोहित को पिच पर घास के कुछ टुकड़ों को खाते हुए दिखाया गया. रोहित ने पहले पिच को थपथपाकर उसका सम्मान किया जहां भारतीय टीम ने जीत की पटकथा लिखी थी. इसके अलावा रोहित को उनके हाथ में एक बड़ा राष्ट्रीय ध्वज को भी देखा गया जिसको वह इस पिच पर गाड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

अब मैं बेरोजगार हो गया… कोई ऑफर है? हेड कोच का कार्यकाल खत्म होने के बाद गुरु द्रविड़ का छलका दर्द





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article