नई दिल्ली. भारतीय बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल पर कमेंट करना आईपीएल युवा बैटर अंगकृष रघुवंशी को महंगा पड़ गया. आनन फानन में उन्हें अपना विवादास्पद पोस्ट सोशल मीडिया से डिलीट करना पड़ा. लेकिन शायद वह भूल गए कि उनका पोस्ट डिलीट होने से पहले सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुका था और लोग उसका स्क्रीन शॉट लेकर शेयर कर चुके थे. हालांकि बाद में अंगकृष को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने माफीनामा पोस्ट लिखा. आखिर भारतीय शटलर के खिलाफ इस युवा बल्लेबाज को क्यों की ऐसी टिप्पणी? आइए जानते हैं.
‘निखिल सिम्हा पॉडकास्ट’ में साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने कहा, ‘टेनिस, बैडमिंटन और बास्केटबॉल जैसे खेल क्रिकेट के मुकाबले शारीरिक और मानसिक रूप से ज्यादा कठिन होते हैं. और मुझे कभी कभी उस समय बहुत बुरा लगता है जब क्रिकेट पर सारा फोकस होता है. देखा जाए तो बैडमिंटन में आपके पास शटल उठाने और सर्व करने का भी समय नहीं होता है. आप ऐसे हैं… जैसे आपको सांस लेने में मुश्किल हो रही हो. क्रिकेट जैसे खेल पर इतना ध्यान दिया जाता है जहां पर मुझे लगता है कि वहां स्किल ज्यादा जरूरी है.’
IND vs ZIM 4th T20 Live Score: जिम्बाब्वे की फिफ्टी, विकेट को तरसे भारतीय गेंदबाज, ज़िम्बाब्वे 8.0 ओवर के बाद 58/0
कौन हैं शाहीन अफरीदी की वाइफ अंशा, पापा बनने वाला है ये पाक पेसर, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से हो सकता है बाहर
Saina Nehwal Stoodup and Spoken Some Harsh Facts pic.twitter.com/gaF9fSROXc
— Gems of Shorts (@Warlock_Shabby) July 11, 2024