Last Updated:
Pakistan Cricket Team के पूर्व कप्तान वसीम अकरम की पत्नी शनीरा ने सोशल मीडिया पर एक ट्रोल अकाउंट की जमकर बैंड बजाई है. अपने पति की गलत जगह फोटो देखकर वह भड़क गईं.
वसीम अकरम की दूसरी बीवी
हाइलाइट्स
- वसीम अकरम की पत्नी शनीरा ने सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली
- ‘तलाकशुदा XI’ में पति का नाम देखते ही भड़कीं शनीरा अकरम
- वसीम से 16 साल छोटी है उनकी दूसरी बीवी, पहली बीवी का इंतकाल
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उसके पूर्व खिलाड़ी इस वक्त चर्चा में बने हुए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही राउंड से शर्मनाक अंदाज में बाहर होने के बाद पाकिस्तानी टीम की थू-थू हो रही है तो टीवी चैनल्स पर बैठकर उसके पूर्व खिलाड़ी अपनी टीम की खिल्ली उड़ाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन सबके बीच अचानक वसीम अकरम की पत्नी भी लाइम लाइट में आ गई.
दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व तेज कप्तान और अपने दौर के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम की पत्नी शनीरा ने सोशल मीडिया पर एक ट्रोल अकाउंट की बैंड बजाई है. अपने पति वसीम अकरम की फोटो गलत जगह देखकर शनीरा आग-बबूला है. अपना गुस्सा उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जाहिर भी किया.
Hey @GemsOfCricket You guys are definitely “out of context” and from what I can see you’re also out of correct and reliable information! 👏🏼 https://t.co/kn68XKh6xv
— Shaniera Akram (@iamShaniera) February 25, 2025