18.9 C
Munich
Tuesday, July 15, 2025

केकेआर को दी थी कोचिंग, अब भारत से पाकिस्तान के मैच खेलने पर दिया बयान

Must read


नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और कोच लगातार बदलते रहते हैं. इस वक्त भी टीम टेस्ट कोच की तलाश में है. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने इस पद के लिए एक उम्मीदवार का नाम बताया है. पूर्व कप्तान यूनिस खान को टेस्ट टीम का मुख्य कोच बनाए जाने का समर्थन है. इस दिग्गज का रिकॉर्ड शानदार रहा है और वो पाकिस्तान को अपने खेल की समझ से फायदा पहुंचा सकते हैं.

कराची में एक समारोह के दौरान बोलते हुए वसीम ने हाल ही में खत्म हुए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) सीजन 10 पर अपनी बात रखी. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भविष्य के कोचिंग सेटअप पर अपनी राय दी. अकरम ने कहा, “यूनिस खान रेड-बॉल क्रिकेट के लिए एक अच्छे बल्लेबाजी कोच हो सकते हैं. नया कोच युवा खिलाड़ियों की मानसिकता बदलने में मदद कर सकता है. नया कोच पाकिस्तान टीम में एक नई दृष्टिकोण लाएगा.”

पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने PSL में कई उत्कृष्ट प्रदर्शन की भी प्रशंसा की, उभरती प्रतिभाओं को उजागर किया. उन्होंने देखा, “हसन नवाज ने PSL में प्रभावित किया. सलमान मिर्जा और अली रजा ने भी गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन किया,”

संयम के महत्व पर जोर देते हुए 58 साल के वसीम अकरम ने खिलाड़ियों को T20 क्रिकेट की मांगों के अनुकूल होने के लिए पर्याप्त समय देने की सलाह दी. उन्होंने कहा, “खिलाड़ियों को T20 क्रिकेट में सेट होने का समय दिया जाना चाहिए.”

भारत-पाक क्रिकेट मैच पर क्या कहा

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंधों के विषय पर वसीम ने सतर्क रहते हुए कहा, “मैं पाकिस्तान-भारत क्रिकेट में क्या बदल सकता है, इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता.”

गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी के जाने के बाद अकीब जावेद को रेड-बॉल कोच नियुक्त किया था. अकीब ने अप्रैल में पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे तक सभी फॉर्मेट के लिए अंतरिम मुख्य कोच के रूप में काम किया. हाल ही में पूर्व तेज गेंदबाज को हाई परफॉर्मेंस निदेशक नामित किया गया. पूर्व न्यूजीलैंड कोच माइक हेसन ने पाकिस्तान के व्हाइट-बॉल कोच के रूप में पदभार संभाला.

जानकारी के लिए हेसन का पाकिस्तान की टीम के मुख्य कोच के रूप में पहला असाइनमेंट बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की T20I घरेलू सीरीज है. यह सीरीज 28 मई से 1 जून तक चलेगी. लिटन दास की कप्तानी में खेलने बांग्लादेश टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है ट्रेनिंग की शुरू कर दी है.

आईपीएल खेलकर लौटा बांग्लादेशी स्टार, पाकिस्तान में नहीं खेलेगा टी20 सीरीज, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

इस बीच मेन इन ग्रीन अपनी लिमिटेड ओवर फॉर्मेट की सीरीज जारी रखेंगे और फिर ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 सर्किल में अपनी पहली रेड-बॉल असाइनमेंट पर निकलेंगे. सितंबर में 2025 एशिया कप के बाद पाकिस्तान अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा, जिसमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ तीन वनडे और तीन T20I भी शामिल हैं.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article