नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम इन दिनों चर्चा में हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपनी बिल्ली का हेटरकट करवाने के बाद ठगा हुआ महसूस किया. पाकिस्तानी दिग्गज को इस काम के लिए इतने पैसे चुकाने पड़े जिसने में एक आई फोन लिया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली गई वनडे सीरीज के दौरान वसीम अकरम ने बताया कि जिसने पैसे खर्च कर उन्होंने अपनी बिल्ली के बाल कटवाए उतने में वो 200 बिल्लियां खरीद लेते.
वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलिया में अपने साथ हुई एक अजीब घटना साझा की है. उन्होंने अपनी बिल्ली के बाल कटवाने के लिए लगभग 1000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर खर्च किए. भारतीय पैसों के हिसाब से यह लगभग 56000 रुपये बनते हैं जबकि पाकिस्तान के पैसे के मुताबिक 1 लाख 85 हजार पाकिस्तानी रुपये हो जाते हैं. इतने में एक आई फोन खरीदा जा सकता है. वसीम अकरम इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं और वनडे सीरीज की कमेंट्री कर रहे हैं.
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में अकरम ने लाइव कमेंट्री के दौरान इस घटना का जिक्र किया, जिसे उनके साथी कमेंटेटर सुनकर हैरान रह गए. अकरम ने बताया, “कल मैंने अपनी बिल्ली के बाल कटवाए. मुझे इसके लिए 1000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर देने पड़ गए. उन्हें बिल्ली को बेहोश करना पड़ा, फिर उसे संभालना पड़ा और फिर उसे खाना खिलाना पड़ा. मैंने उनसे कहा पाकिस्तान में इस पैसे से लगभग 200 बिल्लियों के बाल कट सकते हैं,”
बिल्ली के बाट कटवाने का बिल दिखाते हुए अकरम ने बताया गया कि उन्हें मेडिकल चेक-अप के लिए 105 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर, एनेस्थीसिया के लिए 305 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर और बाल कटवाने के लिए 40 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर चार्ज किए गए थे। इसके अलावा, पोस्ट-प्रोसीजर केयर के लिए 120 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर और कार्डियो टेस्ट के लिए 251 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर भी एक्स्ट्रा चार्ज किए गए थे.
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 10:58 IST