18.9 C
Munich
Tuesday, July 15, 2025

वसीम अकरम ने हैट्रिक लेकर पाकिस्तान को बनाया था चैंपियन, दूसरी बार किया था कारनामा

Must read


Last Updated:

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरन ने आज 5 मई के दिन 1990 में पाकिस्तान को चैंपियन बनाया था. उन्होंने हैट्रिक लेकर पूरे गेम को ही बदल दिया था.

वसीम अकरम हैट्रिक लेकर टीम को बनाया पाकिस्तान को बनाया था चैंपियन.

नई दिल्ली. आज (5 मई) के दिन 1990 मे वसीम अकरम ने अपने शानदार करियर में दूसरी हैट्रिक ली थी. आज से 35 साल पहले उन्होंने वनडे इंटरनेशल मैच में अपना दूसरा हैट्रिक लिया था. पाकिस्तान के इस महान तेज गेंदबाज ने शारजाह में 1990 के ऑस्ट्रल-एशिया कप के फाइनल में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लिए थ और टीम को चैंपियन बनाया था. वसीम ने अपनी शानदार इन-स्विंगिंग यॉर्कर्स से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को ध्वस्त कर दिया था.

230 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए वसीम ने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन पारी के आखिरी सेशन में किया. उन्होंने गेंद को हवा में रिवर्स स्विंग कराते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के नीचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट किया. तेज गेंदबाज ने 46वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के मर्व ह्यूजेस, कार्ल रैकमैन और टेरी एल्डरमैन को आउट कर पाकिस्तान की 36 रनों से जीत सुनिश्चित की.

ऑस्ट्रेलिया के मार्क टेलर और स्टीव वॉ ने अर्धशतक लगाया. लेकिन पाकिस्तान ने अटैकिंग बॉलिंग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को सिर्फ 230 रनों पर समेट दिया, जिसमें वसीम ने आखिरी के विकेट्स लिए थे. इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया था. वसीम ने 35 गेंदों में 49 नाबाद रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल थे. पाकिस्तान ने यह मैच 36 रन से जीता था. इस तरह वे 1990 के ऑस्ट्रल-एशिया कप के फाइनल में चैंपियन बने थे.

पाकिस्तान की जीत से ज्यादा यह मैच सबसे ज्यादा वसीम के हैट्रिक के लिए याद किया जाता है, जिसने मुकाबले को खत्म कर दिया. खास बात यह है कि यह छह महीनों में दूसरी बार था जब वसीम ने पाकिस्तान के लिए हैट्रिक ली थी. इससे पहले 1989-1990 शारजाह कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए.वसीम ने जेफ्री डुजोन, मैल्कम मार्शल और कर्टली एम्ब्रोस को आउट कर अपनी पहली इंटरनेशनल हैट्रिक ली थी और पाकिस्तान को 11 रनों से जीत दिलाई थी.

homecricket

वसीम अकरम ने हैट्रिक लेकर पाकिस्तान को बनाया था चैंपियन



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article