20.2 C
Munich
Thursday, July 3, 2025

रोहित की नई 'मुसीबत'… पहले सरफराज बनाम केएल और अब अश्विन vs सुंदर, ये दुख खत्म क्यों नहीं होता!

Must read


नई दिल्ली. न्यूजीलैंड से ऐतिहासिक हार झेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ एक तो भारत के बड़े-बड़े नाम चल नहीं रहे हैं. जो खिलाड़ी परफॉर्म कर रहे हैं, उन्हें प्लेइंग इलेवन में बनाए रखने का संकट खड़ा हो जा रहा है. कप्तान रोहित शर्मा के सामने एक बार फिर ऐसी ‘मुसीबत’ आने वाली है, जिससे निपटना उनके लिए आसान नहीं होगा. यह मुसीबत या मुश्किल रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक का चुनाव करना है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच एक नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. वानखेड़े की पिच, भारत की उन चुनिंदा पिचों में से एक है, जिस पर तेज गेंदबाजों के लिए बराबर मौके रहते हैं. वहां का मौसम भी अपेक्षाकृति तेज गेंदबाजी के अनुकूल रहता है. ऐसे में भारतीय टीम शायद अपना प्लेइंग कॉम्बिनेशन बदलना चाहेगी.

SA va BAN 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका ने बढ़ा दी भारत-ऑस्ट्रेलिया की टेंशन, WTC टेबल में कर सकता है बड़ा उलटफेर

भारतीय टीम पुणे टेस्ट में तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरी थी. माना जा रहा कि मुंबई में भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाज उतार सकती है. अगर ऐसा होता है तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक स्पिनर को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना पड़ेगा. अश्विन और सुंदर दोनों ऑफ स्पिनर हैं. ऐसे में बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा की सीट सुरक्षित लगती है.

अब रोहित शर्मा के सामने पुणे टेस्ट से पहले वाली स्थिति बन रही है. पुणे टेस्ट में भारतीय मैनेजमेंट के सामने सीनियर केएल राहुल और शतकवीर युवा सरफराज खान में से किसी एक को चुनने का विकल्प था. टीम ने सरफराज को चुना. हालांकि, यह दांव काम नहीं आया. अब मुंबई टेस्ट में 11 विकेट लेने वाले युवा वॉशिंगटन सुंदर और 5 विकेट लेने वाले दिग्गज रविचंद्रन अश्विन में से किसी एक को रेस्ट देने की नौबत आ सकती है. कप्तान रोहित शर्मा के लिए इस बारे में फैसला लेना बिलकुल भी आसान नहीं होने वाला है. देखते हैं रोहित क्या फैसला लेते हैं.

Tags: India vs new zealand, Ravichandran ashwin, Rohit sharma, Washington Sundar



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article