14.7 C
Munich
Sunday, October 6, 2024

काले कपड़े को धोने के बाद पड़ जाता है उसपर सफेद दाग तो ऐसे करें साफ

Must read



Washing clothe washing tips :  वॉशिंग मशीन ने कपड़ों की धुलाई को आसान कर दिया है. अब घंटों कपड़े के गठ्ठर बैठकर धोने से छुटकारा मिल गया है. लेकिन हर सिक्के के दो पहलू होते हैं अच्छा और बुरा. वैसे ही वॉशिंग मशीन के साथ भी है, ये आपके समय को तो बचाता है लेकिन कई बार कपड़े में डिटर्जेंट चिपक जाता है, जिससे कपड़ों पर सफेद दाग पड़ जाता है. काले कपड़े पर यह दाग ज्यादा नजर आता है. ऐसे में आपको इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए इसकी एक आसान ट्रिक आर्टिकल में बता रहे हैं, जिससे आपको आगे से काले कपड़ों को व्हाइट स्पॉटिंग से बचा सकेंगे. 

Bajra health benefits : बाजरे में ये विटामिन होता है सबसे ज्यादा, जानिए इसका नाम

कैसे धोएं वॉशिंग मशीन में काले कपड़े – How to wash black clothes in a washing machine

आप जब भी वॉशिंग मशीन में काले कपड़े डालें धोने के लिए तो एल्यूमिनियम फॉइल को छोटे-छोटे गोले बनाकर डाल दीजिए. इससे आपके कपड़ों पर सफेद रेशे या दाग नहीं दिखेंगे.

इन बातों का भी रखें ख्याल – Take care of these things too

– कपड़े को रिंस करते समय 1 कप विनेगर डाल दीजिए. इससे कपड़ों में दाग की दिक्कत नहीं होगी. 

– वहीं, बेकिंग सोडा में काले कपड़ों को सोक करिए. इसके बाद साफ पानी से वॉश कर लीजिए. इसके अलावा आप काले कपड़े धोने के लिए फैब्रिक सॉफ्टनर का यूज भी कर सकते हैं. 

– आपको बता दें कि काले कपड़े धोने के लिए क्लोरीन ब्लीच का इस्तेमाल कतई न करें. वहीं, ड्रायर में बहुत ज्यादा देर तक काले कपड़े सूखने के लिए न छोड़ें, इससे भी कपड़े पर स्पॉटिंग होती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article