12.3 C
Munich
Wednesday, July 3, 2024

कृषि क्षेत्र में बनाना चाहते हैं करियर, तो इन नौकरियों के खुलेंगे रास्ते

Must read


मुरादाबाद /पीयूष शर्मा: कृषि क्षेत्र में करियर बनाने की असीम संभावनाएं हैं. खासतौर से अध्ययन और स्वरोजगार के क्षेत्र में. अगर आप 12वीं क्लास पास कर चुके हैं और सोच रहे हैं कि किस क्षेत्र में करियर बनाना (Career after 12th) है, तो कृषि का क्षेत्र आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.

मुरादाबाद के कृषि वैज्ञानिक डॉ. दीपक मेहंदी रत्ता ने बताया कि वर्तमान समय में कृषि की पढ़ाई के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ रहा है. पहले ग्रामीण क्षेत्र से लोग कृषि पढ़ने के लिए आते थे, वहीं अब शहर के लोग भी एग्रीकल्चर की ओर बढ़ रहे हैं. तमाम विश्वविद्यालयों की ओर से एग्रीकल्चर कॉलेज खोले जा रहे हैं.

कृषि क्षेत्र में करियर
दीपक मेहंदी रत्ता ने बताया कि युवाओं के लिए एग्रीकल्चर सेक्टर (Career in Agriculture) में अपार संभावनाएं हैं. चाहे वह स्वरोजगार हो या नौकरी. नौकरी के लिए यहां पर विभिन्न प्रकार की कीटनाशक दवाइयों की कंपनियां हैं. मशीनरी के क्षेत्र में भी नौकरी की प्रबल संभावनाएं हैं. कृषि में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों की जानकारी देने के लिए भी कई नौकरियां हैं. इसके अलावा सिंचाई विभाग (Irrigation Dept Government Job) में भी नौकरी मिलने की प्रबल संभावना रहती है. इसमें किसानों को जानकारी दी जाती है कि किस फसल के लिए कितना पानी चाहिए. ड्रिप कैसे लगेगी और कितना फायदा होता है?

इन नौकरियों के खुलेंगे रास्ते
कृषि एक ऐसा विषय है, जिसमें अन्य विषयों की भी जानकारी दी जाती है, जैसे-  गणित, संस्कृत, इकोनॉमिक्स. ऐसे में छात्र कृषि के अलावा किसी अन्य फील्ड में भी नौकरी कर सकते हैं. एग्री बिजनेस या मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं. इससे अच्छा स्कोप मिल जाएगा. एमएससी या पीएचडी कर लेंगे, तो अध्यापन (Teaching Job) के क्षेत्र में वह आगे बढ़ जाएगा. इस तरह से कृषि की पढ़ाई में नौकरी की कई संभावनाएं हैं. कृषि विभाग के माध्यम से छात्र कृषि वैज्ञानिक (Agricultural Scientist) भी बन सकते हैं.

Tags: Career Tips, Contractual jobs, Job and career, Local18, Top 10 career tips



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article