4.2 C
Munich
Friday, November 8, 2024

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंका क्रिकेट में खलबली, हसरंगा ने छोड़ी कप्तानी

Must read


हाइलाइट्स

हसरंगा ने भारत के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंका टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा भारत- श्रीलंका टी20 सीरीज का आगाज 26 जुलाई से पल्लेकल में होगा

नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका के बीच 26 जुलाई से 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होना है. इस सीरीज से पहले श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका लगा है. वानिंदु हसरंगा ने टी20 टीम के कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. हसरंगा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. लंकाई टीम पहले राउंड में बाहर हो गई. हसरंगा को पिछले ही साल श्रीलंका की टी20 टीम का कप्तान चुना गया था. उन्होंने 10 टी20 मैचों में टीम की कप्तानी की.

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) की ओर से कहा गया है कि वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने अपना इस्तीफा टीम के हित को ध्यान में रखते हुए दिया है. उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दिया है और बतौर खिलाड़ी टीम में बने रहने का फैसला लिया है. हसरंगा टीम के अहम सदस्य हैं. वह बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर टीम में खेलते हैं. भारत बनाम श्रीलंका (India vs Sri  Lanka) टी20 सीरीज के लिए अभी तक दोनों टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है.

India Tour Of Sri Lanka 2024: गौतम गंभीर के कोचिंग युग की शुरुआत कब से? हो गया ऐलान, नोट कर लें तारीख

VIDEO: भैया आपने ये क्या किया… इरफान पठान लाइव मैच में बड़े भाई को लगे डांटने, भारी मन से छोड़ना पड़ा मैदान

‘खिलाड़ी के तौर पर बेस्ट देने की कोशिश करूंगा’
वानिंदु हसरंगा ने कहा, ‘एक खिलाड़ी के तौर पर मैं हमेशा श्रीलंका के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा.मैं हमेशा की तरह अपनी टीम और उसके नेतृत्वकर्ता का समर्थन करता रहूंगा और उनके साथ खड़ा रहूंगा.’ श्रीलंका क्रिकेट ने हसरंगा के इस्तीफे को मंजूर कर लिया है. हसरंगा इस समय लंका प्रीमियर लीग में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन को वह इंटरनेशनल स्टेज पर दोहराना चाहते हैं. हालांकि हाल में संपन्न टी20 वर्ल्ड कप में वह सुपर फ्लॉप रहे.

Tags: India Vs Sri lanka, Wanindu Hasaranga



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article