मुंबई समाचार : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर वाजिद खान 31 मई को दुनिया को अलविदा कह गए। उनके निधन की खबर के बाद फिल्म इंडस्ट्री में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वाजिद खान का कोरोना और किडनी की समस्याओं से अस्पताल निधन हो गया था। हाल ही में वाजिद का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
वायरल वीडियो में वाजिद अपने मोबाइन में पियानो बजाते हुए नजर आ रहे हैं। मोबाइल के जरिए पियानो बजाकर वाजिद ने लोगों का दिल जीत लिया। बता दें उनका ये वीडियो फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को लोग खूब लाइक कर रहे हैं और इसे अब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
काम की बात करें तो साजिद-वाजिद अपने करियर की शुरूआत सलमान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में सॉन्ग गाकर की थी। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और काफी पॉपूलेरिटी हासिल की। वाजिद खान का आखिरी गाना ‘भाई भाई’ था।