18.1 C
Munich
Wednesday, June 26, 2024

टी20 WC 2024: फिफ्टी जड़ने में नई टीमें छाईं, 3 एशियाई देशों को 50 का इंतजार

Must read


नई दिल्‍ली. वेस्‍टइंडीज और अमेरिका में हो रहा टी20 वर्ल्‍डकप 2024 टीमों और बैटरों के लिए रनों के लिहाज से ‘सूखाग्रस्‍त’ साबित हो रहा है. टूर्नामेंट में कई ‘नौसिखियों’ टीमों की मौजूदगी के चलते उम्‍मीद थी कि इस बार 250+ के कई स्‍कोर देखने को मिल सकते हैं लेकिन अब तक तो ऐसा नहीं हो सका है. अब तक के 24 मैचों में केवल एक टीम -ऑस्‍ट्रेलिया ने 200 रन का आंकड़ा पार किया है. यही नहीं,  टूर्नामेंट में 50 से अधिक रन बनाने के मौके भी कम ही आए हैं.

असमतल उछाल वाले विकेटों पर बैटर रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. कई मैदानों पर आउटफील्‍ड धीमी होने के कारण बाउंड्री की संख्‍या में भी कमी आई है. बॉलिंग डिपार्टमेंट के दबदबे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि किसी भी बॉलर ने अब तक एक पारी में 50 या इससे अधिक रन नहीं ‘लुटाए’ हैं. रनों के ‘अकाल’ के बीच इस टी20 वर्ल्‍डकप में किसी बैटर का शतक लगाना ‘चमत्‍कार’ से कम नहीं होगा. बता दें, अब तक के 8 टी20 वर्ल्‍डकप में 11 शतक बने हैं. 2010, 2014, 2016 और 2022 के वर्ल्‍डकप में तो दो-दो शतक लगे थे. 2009 ही ऐसा अकेला वर्ल्‍डकप है जिसमें कोई बैटर शतक नहीं लगा सका था.

भुलक्‍कड़ रोहित, बटलर के बैट से लोगो हटाया और..टी20 WC 2024 के खास मोमेंट्स

अमेरिका, कनाडा और अफगानिस्‍तान की ओर से 3-3 फिफ्टी
टी20 वर्ल्‍डकप 2024 में अब तक 19 अर्धशतक (आंकड़े ऑस्‍ट्रेलिया-नामीबिया मैच तक के) लगे हैं. इस सूची में नईनवेली टीमों के बैटरों का दबदबा है जबकि आश्‍चर्यजनक रूप से विराट कोहली, बाबर आजम, केन विलियमसन और  जोस बटलर जैसे दिग्‍गजों का नाम नदारद हैं. कोहली ने तो दो मैचों में अब तक महज 5 रन बनाए हैं.  टीम इंडिया के आगे के मैचों में फैन, ‘किंग कोहली’ के बैट से रन निकलने की उम्‍मीद लगाए हैं.  क्रिकेट का ‘ककहरा’ सीख रहे अमेरिका और कनाडा के अलावा अफगानिस्‍तान की ओर से तीन-तीन अर्धशतक बने हैं जबकि ऑस्‍ट्रेलिया के दो बैटरों ने 50 रन का आंकड़ा छुआ है. भारत, पाकिस्‍तान, दक्षिण अफ्रीका, स्‍कॉटलैंड, नीदरलैंड्स, ओमान, नामीबिया और पापुआ न्‍यूगिनी की ओर से अब तक एक-एक अर्धशतक लगा है. भारत की ओर से रोहित शर्मा (Rohit sharma) और पाकिस्‍तान की ओर से मोहम्‍मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने अर्धशतक लगाया है.

गॉर्डन और जॉर्डन….टी20 वर्ल्‍डकप 2024 के दो बॉलरों के साथ जुड़ा अहम संयोग

दो बार के चैंपियन इंग्‍लैंड, इंडीज को अर्धशतक का इंतजार
गत चैंपियन इंग्‍लैंड का कोई बैटर इस टी20 वर्ल्‍डकप में अब तक अर्धशतक नहीं लगा सका है. हालांकि टीम बदकिस्‍मत रही कि दो मैचों में से स्‍कॉटलैंड के खिलाफ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इसी तरह दो बार की चैंपियन वेस्‍टइंडीज के अलावा श्रीलंका, न्‍यूजीलैंड, बांग्‍लादेश, नेपाल, उगांडा और आयरलैंड को भी टूर्नामेंट में अर्धशतक बनाने वाले बैटर का इंतजार है. इसमें श्रीलंका और उगांडा की टीमें तीन-तीन मैच खेल चुकी हैं. न्‍यूजीलैंड ने केवल एक मैच खेला है जबकि अन्‍य टीमें दो-दो मैच खेली हैं.

‘जस्‍सी’ जैसा कोई नहीं, पूरे T20I करियर में कभी नहीं दिए 50 से ज्‍यादा रन

अफगानिस्‍तान के गुरबाज दो फिफ्टी लगाने वाले अकेले बैटर

टूर्नामेंट में अब तक अफगानिस्‍तान के रहमतुल्‍लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ही दो अर्धशतक लगा सके हैं. उन्‍होंने उगांडा के खिलाफ टीम के पहले मैच में 76 रन बनाने के बाद न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 80 रन की पारी खेली थी. मौजूदा टी20 वर्ल्‍डकप में इस समय 150 रनों का आंकड़ा पार करने वाले गुरबा अकेले बैटर हैं. आश्‍चर्यजनक रूप से अमेरिका के अरोन जोंस (Aaron Jones) फिलहाल सर्वोच्‍च निजी स्‍कोर बनाने वाले बैटर हैं. जोंस ने टूर्नामेट के उद्घाटन मैच में कनाडा के खिलाफ नाबाद 94 रन बनाए थे. (आंकड़े ऑस्‍ट्रेलिया-नामीबिया मैच तक के)

गोलमटोल आजम खान हो रहे ट्रोल, टी20 WC में 4 ‘वजनदार’ क्रिकेटर दिखा चुके जलवा

टी20 वर्ल्‍डकप 2024 में अब तक अर्धशतक बनाने वाले बैटर 
1. आरोन जोंस (94*) : अमेरिका Vs कनाडा
2. रहमतुल्‍लाह गुरबाज (80) : अफगानिस्‍तान Vs न्‍यूजीलैंड
3. रहमतुल्‍लाह गुरबाज (76) : अफगानिस्‍तान Vs उगांडा
4. इब्राहिम जादरान (70) : अफगानिस्‍तान Vs उगांडा
5. मार्कस स्‍टोइनिस (67*) : ऑस्‍ट्रेलिया Vs ओमान
6. एंड्रीस गौस (65) : अमेरिका Vs कनाडा
7. ब्रेंडन मैकमुलेन (61*) : स्‍कॉटलैंड Vs ओमान
8. नवनीत धालीवाल (61) : कनाडा Vs अमेरिका
9. डेविड मिलर (59*) : दक्षिण अफ्रीका Vs नीदरलैंड्स
10. डेविड वॉर्नर (56) : ऑस्‍ट्रेलिया Vs ओमान
11. मैक्‍स ओ’डोड (54*) : नीदरलैंड्स Vs नेपाल
12. प्रतीक अठावले (54) : ओमान Vs स्‍कॉटलैंड
13. मोहम्‍मद रिजवान (53*) : पाकिस्‍तान Vs कनाडा
14. रोहित शर्मा (52*) : भारत Vs आयरलैंड
15. गेरहार्ड एरामस (52) : नामीबिया Vs स्‍कॉटलैंड
16. अरोन जॉनसन (52) : कनाडा Vs पाकिस्‍तान
17. निकोलस किर्टन (51) : कनाडा Vs अमेरिका
18. सेसे बाउ (50) : पापुआ न्‍यूगिनी Vs वेस्‍टइंडीज
19. मोनांक पटेल (50) : अमेरिका Vs पाकिस्‍तान

Tags: Icc T20 world cup, Rohit sharma, T20 World Cup, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article