29.3 C
Munich
Wednesday, August 28, 2024

कहीं खुशी कहीं गम: भारत को मिला नया कोच, पाकिस्तान ने 2 सेलेक्टर्स को निकाल बाहर किया

Must read


नई दिल्ली. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतकर सकारात्मक बदलाव के दौर में है. राहुल द्रविड़ की शानदार विदाई के बाद टीम इंडिया को नया कोच मिल गया है. गौतम गंभीर टीम के नए कोच बन गए हैं. दूसरी ओर, पाकिस्तान हार से अब तक नहीं उबर पाया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में अब भी सिर फुटौव्वल चल रहा है. पाकिस्तान की हार का पहला गाज उसके चयनकर्ताओं पर गिरा है. वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक से यह जिम्मेदारी छीन ली गई है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सिर्फ चयनकर्ताओं को नहीं हटाया है, बल्कि चयनसमिति में कुछ नीतिगत बदलाव करने की तैयारी में है. इसके तहत चयनसमिति के अध्यक्ष की ताकत घटाई जा सकती है. क्रिकइंफो के मुताबिक वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को चयनकर्ता के पद से हटाया जा चुका है. इसकी औपचारिक घोषणा कभी भी हो सकती है. अब्दुल रज्जाक पुरुष टीम के साथ-साथ महिला टीम के चयनकर्ता भी थे. उनसे यह दोनों जिम्मेदारी ले ली गई है.

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की हार के बाद सबसे अधिक निशाने पर वहाब रियाज थे. जब टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का चुनाव हुआ तब चीफ सेलेक्टर का पद खाली था. अक्सर कहा जाता था कि वहाब रियाज ही अनाधिकारिक तौर पर इस भूमिका में थे. यही कारण है कि जब पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हुआ तो सबसे पहले वहाब रियाज के इस्तीफे की मांग हुई.

पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में ही दो मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. पाकिस्तान को भारत ने हमेशा की तरह हराया था. लेकिन उसकी असली किरकिरी अमेरिका से हारने के बाद हुई थी. अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में जगह बनाई थी.

FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 07:21 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article