22.7 C
Munich
Tuesday, July 15, 2025

वो 4 भारतीय क्रिकेटर, जिन्होंने कभी नहीं खेला वर्ल्ड कप, करीब आकर चूका दिग्गज

Must read


Last Updated:

हर क्रिकेटर का सपना अपने देश के लिए वर्ल्ड कप खेलना होता है.लेकिन यह सभी को नसीब नहीं होता. भारत के 4 दिग्गज क्रिकेटर ऐसे हैं जिन्होंन वनडे और टेस्ट में ढेरों रन बनाए या विकेट लिए लेकिन उन्हें कभी भी अपने देश क…और पढ़ें

भारत के 4 क्रिकेटर जो कभी वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए.

हाइलाइट्स

  • इन चार भारतीय क्रिकेटर को वर्ल्ड कप में कभी भी खेलने का मौका नहीं मिला
  • वीवीएस लक्ष्मण तो 2003 में विश्व कप टीम में आने के बेहद करीब से चूक गए
  • ईशांत शर्मा, लक्ष्मण और पुजारा 100 से ज्यादा टेस्ट खेल चुके हैं

नई दिल्ली. अपने देश के लिए वर्ल्ड कप में खेलने का सपना हरेक क्रिकेटर का होता है. इनमें से कई लकी होते हैं जिन्हें कई बार विश्व कप में खेलने का मौका मिला है लेकिन कई ऐसे भी जो एक बार भी वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए. भारत की ओर से 4 क्रिकेटर ऐसे हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी या गेंदबाजी से वर्ल्ड क्रिकेट में खूब राज किया लेकिन वो इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए. इनमें एक दिग्गज ऐसा है जो साल 2003 के विश्व कप में खेलने के बेहद करीब था लेकिन ऐन मौके पर उसे बाहर कर दिया गया. जो भारत के विश्व कप इतिहास का सबसे विवादित फैसलों में शुमार है.

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) टेस्ट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों में शुमार थे. लक्ष्मण ने भारत के लिए 16 साल तक खेला.उन्होंने इस दौरान 134 टेस्ट और 86 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले. लक्ष्मण को वनडे में ज्यादा मौके नहीं मिले. उन्हें बाद में सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ज्यादा खिलाया जाने लगा.साल 2003 में वह विश्व कप में खेलने के बेहद करीब पहुंच गए थे.लेकिन उन्हें टीम में नहीं चुना गया. ऐन मौके पर लक्ष्मण को बाहर कर दिनेश मोंगिया को टीम में शामिल कर लिया गया. यह भारत के विश्व कप के सबसे विवादित फैसलों में से एक है. हालांकि बाद में टीम इंडिया के तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली ने भी स्वीकार किया था कि लक्ष्मण को टीम में न चुनना उनकी बहुत बड़ी भूल थी.

विराट कोहली की टीम छोड़ते ही फाफ डुप्लेसी का बड़ा कारनामा, एमएस धोनी – क्रिस गेल के क्लब में मिली एंट्री

11.75 करोड़ के गेंदबाज ने उड़ाए काव्या मारन के होश, अकेले सनराइजर्स हैदराबाद की आधी टीम को निपटाया, रचा इतिहास

चेतेश्वर पुजारा ने 103 टेस्ट खेले
भारतीय क्रिकेट टीम की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) जहां टेस्ट में 103 मैच खेले वहीं वनडे में उन्हें सिर्फ 5 मैच में खेलने का मौका मिला.पुजारा को वनडे में ज्यादा मौका इसलिए नहीं मिला क्योंकि उन्हें टेस्ट बल्लेबाज कहा जाने लगा. पुजारा ने वनडे में 57 रन बनाए जिसमें 27 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा. पुजारा इस समय टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में कई बार खुद को साबित किया लेकिन उन्हें वनडे में दोबारा मौका नहीं मिला.

ईशांत शर्मा वर्ल्ड कप टीम में चुनकर हुआ बाहर
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने भारत की ओर से 100 से ज्यादा टेस्ट खेले. ईशांत ने 105 टेस्ट में 311 विकेट लिए वहीं वनडे में उन्होंने 80 मुकाबले खेले. वनडे में उनके नाम 115 विकेट दर्ज हैं. भारतीय टीम के सबसे लंबे तेज गेंदबाजों में से एक ईशांत को 2015 वर्ल्ड कप टीम में चुना भी गया था लेकिन चोट की वजह से टूर्नामेंट शुरू होने से पहले वह बाहर हो गए. ईशांत की 2016 के बाद फिर वनडे फॉर्मेट में वापसी नहीं हो पाई.

अंबाती रायडू ने 55 वनडे खेले
मिडिल ऑर्डर में खेल चुके बल्लेबाज अंबाती रायडू भी टीम इंडिया अच्छे क्रिकेटर रहे हैं. रायडू ने 55 वनडे में 1694 रन बनाए हैं. रायडू ने भारत के लिए 6 टी20 मैच भी खेले हैं लेकिन उन्हें वनडे में खेलने का मौका नहीं मिला. साल 2019 के वनडे विश्व कप में रायडू का खेलना तय था लेकिन ऐन मौके पर उनकी जगह चौथे नंबर के लिए विजय शंकर का चयन हुआ. इसके बाद खूब हो हल्ला हुआ.रायडू ने आनन फानन में रिटायरमेंट का ऐलान भी कर दिया लेकिन बाद में उन्होंने संन्यास तोड़कर टीम इंडिया में वापसी की.वह 2015 में वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे लेकिन एक भी मैच नहीं खेल सके.

homecricket

वो 4 भारतीय क्रिकेटर, जिन्होंने कभी नहीं खेला वर्ल्ड कप, करीब आकर चूका दिग्गज



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article