Last Updated:
DPL Auction 2025: वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग और विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली भी DPL 2025 में खेलते नजर आएंगे. दिग्वेश राठी, सिमरजीत सिंह और नीतीश राणा नीलामी में छाए.
विराट कोहली के भतीजे और वीरेंद्र सहवाग के बेटे ने भी दिल्ली प्रीमियर लीग ऑक्शन में हिस्सा लिया.
हाइलाइट्स
- दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का ऑक्शन
- विराट कोहली के भतीजे को मिले एक लाख
- वीरेंद्र सहवाग का बेटा 8 लाख में बिका
दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे एडिशन के लिए 520 से ज्यादा खिलाड़ियों की बोली लगी, जिनमें कई उभरते और प्रतिष्ठित नामों पर फ्रैंचाइजियों ने बड़ी रकम खर्च की. सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग को आठ लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा.
दिल्ली प्रीमियर लीग में सेंट्रल दिल्ली किंग्स, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, न्यू दिल्ली टाइगर्स (नई टीम), नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, आउटर दिल्ली वॉरियर्स (नई टीम), पुरानी दिल्ली 6, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स, वेस्ट दिल्ली लायंस जैसी टीम हिस्सा ले रहीं हैं. टूर्नामेंट के सारे मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे. फिलहाल टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें