3.3 C
Munich
Wednesday, January 8, 2025

वीरेंद्र सहवाग का बेटा तिहरा शतक चूका, पिता ने कहा- 23 रन से फेरारी मिस कर दी…, क्या बोले फैंस?

Must read


नई दिल्ली. भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बेटे आर्यवीर ने हाल में ही 297 रन की पारी खेली थी. वह अपनी शानदार पारी के बाद काफी चर्चा में थे. उन्होंने कूच बेहार ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ शानदार 297 रन की पारी खेली. लेकिन तिहरे शतक से चूक गए. सहवाग ने भी उनको लेकर एक पोस्ट किया. जिसमें फैंस ने मजेदार रिएक्शन दिए. एक फैन ने लिखा कि बाप हमेशा बाप ही होता है.

दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने एक्स पर अपने बेटे की फोटो पोस्ट की और उनके द्वारा खेला गया 297 रन का स्कोरकार्ड भी शेयर किया. सहवाग ने लिखा,” बहुत बढ़िया खेला आर्यवीर सहवाग. तुम 23 रन से फेरारी से चूक गए. लेकिन बहुत बढ़िया, जोश बनाए रखो और दुआ करो कि तुम और भी कई शतक और दोहरे और तिहरे शतक लगाओ.” सहवाग ने 23 रन इसलिए कहा क्योंकि टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 319 है. अगर आर्यवीर 23 रन और बना देते तो वह 320 पर पहुंच जाते और सहवाग पीछे छूट जाते.

IND vs AUS: भारतीय गेंदबाज ने 4 विकेट लेकर मचाया तहलका, ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, जीतना मुश्किल





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article