18.7 C
Munich
Friday, April 4, 2025

CSK vs RCB IPL 2025: आरसीबी के पास सीएसके की 5 ताकतों का तोड़ नहीं, कोहली का सपना रह सकता है अधूरा

Must read


Last Updated:

CSK vs RCB IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज शुक्रवार को आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला खेला जाएगा.

आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला आरसीबी और सीएसके बीच होगा.

हाइलाइट्स

  • चेन्नई में CSK का दबदबा, आरसीबी 16 साल से नहीं जीती है.
  • चेपॉक की धीमी पिच पर सिर्फ एक मैच जीत सकी है आरसीबी.
  • चेन्नई में सीएसके से आखिरी बार 2008 में जीती थी आरसीबी.

CSK vs RCB IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच आज शुक्रवार को आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा. चेपॉक में मेजबान टीम सीएसके का दबदबा रहा है. आरसीबी की टीम यहां 16 साल से नहीं जीती है. एमएस धोनी की टीम सीएसके को 5 वजह से इस बार भी जीत का दावेदार माना जा रहा है.

सीएसके को घरेलू मैदान का फायदा
एमए चिदंबरम स्टेडियम को मेजबान चेन्नई सुपरकिंग्स का गढ़ माना जाता है. सीएसके ने इस मैदान पर आरसीबी को 9 में से 8 बार हराया है. आरसीबी को यहां सिर्फ एक जीत (2008 में) मिली है. घरेलू प्रशंसकों का समर्थन सीएसके की ताकत दोगुनी कर देता है.

चेपॉक की धीमी पिच और मजबूत स्पिन अटैक
चेपॉक की पिच हमेशा से स्पिनरों की मददगार रही है. सीएसके के पास रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और नूर अहमद जैसे विश्व स्तरीय स्पिनर हैं. ये गेंदबाज चेपॉक की पिच पर आरसीबी पर कहर बरपा सकते हैं. आरसीबी के स्टार बैटर विराट कोहली और फिल सॉल्ट का प्रदर्शन स्पिनरों के खिलाफ बहुत अच्छा नहीं रहा है. यह बात भी आरसीबी के खिलाफ जाएगी. हालांकि, कप्तान रजत पाटीदार स्पिनरों को अच्छा खेलते हैं.

अनुभवी ‘सुपरकिंग्स’ और संतुलित टीम
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र, सैम करेन जैसे युवा सितारे हैं तो धोनी, जडेजा और अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं. टीम के पास टॉप-8 में 4 बाएं हाथ के बैटर हैं. बाएं और दाएं हाथ के बैटर्स का क्रम भी विरोधियों को परेशान करता है.रवींद्र जडेजा और सैम करेन का ऑलराउंडर खेल टीम की बैटिंग लाइनअप को गहराई भी देता है और बॉलिंग को मजबूत भी.

आरसीबी का चेपॉक में खराब रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का चेन्नई में प्रदर्शन हमेशा से खराब रहा है. विराट कोहली की टीम पिछले 17 साल में वे यहां सिर्फ एक बार जीती है. धीमी पिच पर आरीसीबी की बल्लेबाज और गेंदबाजे दोनों संघर्ष करते नजर आते हैं. आरसीबी जब चेन्नई में उतरेगी तो ये आंकड़े उसे जरूर परेशान करेंगे.

सीएसके की जीत से शुरुआत
चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2025 की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत से की है. उसने अपना पहला मैच चेपॉक में ही जीता है. आरसीबी ने भी अपने पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को हराया है, लेकिन चेपॉक की चुनौती अलग होगी. सीएसके की रणनीति स्पिन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो आरसीबी की कमजोरी को निशाना बना सकती है. सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ यह बात जरूर ध्यान रखेंगे.

homecricket

आरसीबी के पास सीएसके की 5 ताकतों का तोड़ नहीं, कोहली का सपना रह सकता है अधूरा



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article