20.4 C
Munich
Friday, July 18, 2025

IND vs PAK: विराट कोहली ने बाबर आजम की पीठ थपथपाई, दिल छू लेने वाले फोटो वायरल

Must read


Agency:आईएएनएस

Last Updated:

Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप ए के मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया. विराट-बाबर की दोस्ती फिर जिंदाबाद बताई गई.

चैंपियंस ट्रॉफी: विराट कोहली और बाबर आजम

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाई-वोल्टेज मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम की पीठ थपथपाकर उनके प्रति दिल को छू लेने वाला इशारा किया.

जब बाबर साथी सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक के साथ मैदान पर उतरे तो दोनों बल्लेबाजों ने एक-दूसरे से बातचीत की और एक-दूसरे का अभिवादन किया. इंटरनेट यूजर्स ने इस दोस्ताना हल्के-फुल्के पल को तुरंत नोटिस किया. इस छोटी सी लेकिन प्यारी मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए.

एक यूजर ने लिखा, ‘दोस्ती’ जबकि दूसरे ने कहा, ‘इसलिए हम कोहली से प्यार करते हैं’.

कोहली और बाबर इस समय विश्व क्रिकेट के दो सबसे बड़े बल्लेबाज हैं, लेकिन दोनों ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. 2022 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान जब कोहली अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे, बाबर ने सोशल मीडिया पर एक मैच के दौरान की उनकी एक तस्वीर साझा की, साथ में लिखा, ‘यह भी बीत जाएगा.’

विराट ने एक्स पर बाबर के सपोर्ट का तुरंत जवाब दिया और लिखा, ‘धन्यवाद… चमकते और बढ़ते रहो. उन्होंने लिखा, ‘आप सभी को शुभकामनाएं.’

homecricket

IND vs PAK: विराट कोहली ने बाबर आजम की पीठ थपथपाई, दिल छू लेने वाले फोटो वायरल



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article