0 C
Munich
Thursday, January 16, 2025

रोहित-कोहली को रणजी में भेजो… शास्त्री ने डोमेस्टिक में खेलने की बताई वजह, पोंटिंग ने आराम करने की दी सलाह

Must read



नई दिल्ली. विराट कोहली और रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. दोनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह फेल रहे. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री चाहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट संघर्ष कर रहे कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज विराट कोहली रणजी ट्रॉफी खेल कर यह साबित कर सकते हैं कि उनमें इस प्रारूप में सफल होने का जज्बा बरकरार है. रोहित और कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह से विफल रहे. ऑस्ट्रेलिया ने भारत की लचर बल्लेबाजी का फायदा उठाते हुए इस सीरीज को 3-1 से जीता. भारतीय टीम के सीरीज गंवाने के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर ने घरेलू क्रिकेट के महत्व पर जोर दिया था. भारतीय टीम अपना अगला टेस्ट इस साल जून में खेलेगी लेकिन शास्त्री का भी मानना है कि रोहित और कोहली को रणजी ट्रॉफी खेलना चाहिए.

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में कहा, ‘उनके खेल में अगर कोई कमी है तो उन्हें वापस जाना चाहिए और घरेलू क्रिकेट खेल कर सुधार करना चाहिए. जब आप इतने लंबे समय तक टेस्ट मैच क्रिकेट खेलते हैं तो दो कारणों से घरेलू क्रिकेट खेलना महत्वपूर्ण है. एक तो आपको वर्तमान पीढ़ी के साथ तालमेल बनाना होता है और दूसरा आप युवा खिलाड़ियों को बेहतर बनाने में योगदान दे सकते हैं.स्पिनरों की मददगार पिचों पर भी इस टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. प्रतिद्वंद्वी टीम में अगर अच्छा स्पिनर है तो वह आपको परेशान कर सकता है.’

2025 की पहली हैट्रिक… श्रीलंकाई गेंदबाज ने न्यूजीलैंड में रचा इतिहास, फिर भी टीम ने गंवा दी ODI सीरीज

‘टीम में बने रहने के लिए जुनून और जज्बे की जरूरत’
भारतीय टेस्ट टीम के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘टीम में बने रहने के लिए जुनून और जज्बे की जरूरत होती है. एक 36 साल (विराट कोहली) साल है तो दूसरा 38 साल (रोहित शर्मा) का है, दोनों को पता है कि उनमें खेल को लेकर कितना जुनून है.’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि कोहली को खराब दौर से उबरने के लिए खेल से विश्राम लेना चाहिए. विराट कोहली ने 2022 में एक महीने का ब्रेक लिया था और इसका उन्हें फायदा हुआ था. पोंटिंग ने कहा, ‘विराट कोहली जरूरत से ज्यादा प्रयास कर रहे हैं. कई बार ऐसा होता है कि जब आप जरूरत से ज्यादा जोर लगाते है तो सफलता कम मिलती है.’

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट में बनाए 190 रन
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैचों में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए. जिसमें पर्थ टेस्ट में खेली गई नाबाद 100 रन की पारी भी शामिल है. पर्थ टेस्ट के बाद अगले 4 टेस्ट में कोहली के बल्ले से 90 रन ही निकले. वहीं रोहित शर्मा ने इस सीरीज में 31 रन बनाए. रोहित ने इस दौरान अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया.ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में भारत के किसी कप्तान ने सबसे कम 96 रन बनाए थे.यह रिकॉर्ड धोनी ने 2011 में बनाया था. अब यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज हो गया है.

Tags: Ravi shastri, Ricky ponting, Rohit sharma, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article