16.3 C
Munich
Wednesday, July 16, 2025

कोहली-रोहित के संन्यास के बाद इन 5 स्टार्स पर टीम इंडिया का सारा दारोमदार

Must read


Last Updated:

Virat Kohli Rohit Sharma replacement: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हफ्ते भर के भीतर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. अब दोनों की जगह इंग्लैंड दौरे पर गिल, जायसवाल, जुरेल, सुदर्शन और सरफराज सरीखे प्लेयर्स तैया…और पढ़ें

विराट कोहली और रोहित शर्मा का टेस्ट संन्यास

नई दिल्ली: विराट कोहली ने जब 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था तो किसी ने नहीं सोचा था कि एक दिन वह भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे. कोहली ने रन और शतकों की झड़ी लगा दी. मगर रोहित शर्मा के संन्यास के हफ्ते भर के भीतर विराट का भी टेस्ट फॉर्मेट छोड़ जाना इंडियन क्रिकेट में एक रिक्तता लाता है. चलिए एक नजर उन प्लेयर्स पर डालते हैं जिनके कंधों पर विराट-रोहित की विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है.

शुभमन गिल
अगली पीढ़ी के स्टार में शुभमन गिल सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं जो आने वाले दिनों में संभवत: भारत के मुख्य बल्लेबाज और टेस्ट कप्तान हो सकते हैं. शायद यह एक संयोग है ही है कि गिल भी कोहली के सामने खुद को उनके ही स्थान पर पाते हैं जब वह 25 साल के थे, जिसमें उनका टेस्ट रिकॉर्ड औसत था. पंजाब के इस खिलाड़ी ने 32 टेस्ट में 35 के औसत से 1893 रन बनाए हैं. कोहली की तरह गिल को भी अपनी बल्लेबाजी में अनुशासन लाना होगा और स्विंग के लिए शरीर के करीब बल्लेबाजी करने की आदत बनानी होगी.

विराट कोहली और शुभमन गिल

विराट कोहली और शुभमन गिल

यशस्वी जायसवाल
जायसवाल का इंग्लैंड में पारी की शुरुआत करना निश्चित है. वह वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारत में यह काम पहले ही कर चुके हैं. लेकिन इंग्लैंड के अपने पहले दौरे पर यह काम कठिन होगा. जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में रन बनाते हुए अपनी तकनीक और संयम दिखाया. लेकिन उन्हें इंग्लैंड में ‘लेट स्विंग’ में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा और इसके लिए उन्हें अपने तेज ड्राइव और कट पर नियंत्रण रखना होगा. गेंद छोड़ने पर ज्यादा ध्यान देना होगा और अटैक करने के लिए सही मौका देखना होगा.

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल

ध्रुव जुरेल
24 वर्षीय जुरेल दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत के पीछे एक अच्छा बैक-अप विकल्प हैं. इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू सीरीज में उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे प्रभाव नहीं छोड़ पाए. जुरेल में टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक खेलने के लिए हिम्मत और कौशल है. मुख्य कोच गौतम गंभीर ऐसे क्रिकेटरों को पसंद करते हैं जो मैदान में लड़ाई से कभी पीछे नहीं हटते और वह उस तरह के क्रिकेटर हैं.

विराट कोहली का अद्भुत रिकॉर्ड

विराट कोहली का अद्भुत रिकॉर्ड

बी साई सुदर्शन
आईपीएल में धूम मचा रहे इस बल्लेबाज की इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम में जगह बनाने की पूरी संभावना है और उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी इंग्लैंड में काम आ सकती है, जिससे वह जायसवाल की आक्रामक बल्लेबाजी के मुकाबले शांत और संतुलित बल्लेबाज बन सकते हैं. 23 वर्षीय सुदर्शन के पास काउंटी क्रिकेट में सरे के लिए खेलने का भी अनुभव है.

बी साई सुदर्शन

बी साई सुदर्शन

सरफराज खान
27 साल के सरफराज ने पिछले साल बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 रन की आक्रामक पारी खेलकर दिखा दिया कि वह किसी भी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं. लेकिन उसके बाद से सामान्य फॉर्म और पसलियों की चोट ने उन्हें रोक दिया. सरफराज के कौशल पर कोई संदेह नहीं है, लेकिन मुंबई के इस खिलाड़ी को अपनी फिटनेस पर भी काम करने के लिए कहा जा सकता है.

authorimg

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

कोहली-रोहित के संन्यास के बाद इन 5 स्टार्स पर टीम इंडिया का सारा दारोमदार



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article