-3.2 C
Munich
Wednesday, January 22, 2025

कोहली और पंत दिल्ली की टीम में शामिल, क्या साथ खेलकर बनाएंगे इतिहास, रणजी ट्रॉफी में पहली बार…

Must read


Last Updated:

Virat Kohli-Rishabh Pant Ranji Trophy News: विराट कोहली और ऋषभ पंत रणजी ट्रॉफी के अगले मैच में साथ खेलते नजर आ सकते हैं. दोनों को रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली के संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है.

विराट कोहली और ऋषभ पंत 23 जनवरी को मैदान पर साथ उतर सकते हैं.

नई दिल्ली. विराट कोहली और ऋषभ पंत रणजी ट्रॉफी के अगले मैच में साथ खेलते नजर आ सकते हैं. कोहली और पंत दोनों को रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली के संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. कोहली पर ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद घरेलू क्रिकेट में खेलने का दबाव है. सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री जैसे दिग्गज साफ कह चुके हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को रणजी मैचों में हिस्सा लेना चाहिए.

रोहित शर्मा ने तो मंगलवार को अभ्यास कर के साफ कर दिया है कि वे 23 जनवरी को मुंबई के लिए खेलते नजर आ सकते हैं. रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे हाफ के मुकाबले 23 जनवरी से खेले जाने हैं.  विराट कोहली ने 2012 के बाद रणजी ट्रॉफी का एक भी मैच नहीं खेला है. पंत 2017-18 में आखिरी बार इस टूर्नामेंट खेले थे. अगर कोहली और पंत दोनों 23 जनवरी को मुकाबले में उतरे तो यह नया इतिहास भी होगा. ये दोनों खिलाड़ी अभी तक एक भी रणजी मैच साथ नहीं खेले हैं.

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) द्वारा अपने स्टार खिलाड़ियों को संभावितों की सूची में शामिल करना सामान्य बात है लेकिन अंतिम टीम में शामिल होना उनकी उपलब्धता पर निर्भर है. डीडीसीए के एक अधिकारी ने कहा, ‘सत्र की शुरुआत से पहले भी वे (कोहली और पंत) संभावित खिलाड़ियों में थे. हालांकि यह तय नहीं है कि वे अगले दौर के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं.’

उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा, उनके लिए अभी लाल गेंद से क्रिकेट खेलने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि भारत का अगला टेस्ट जून में ही है. यह दिल्ली की टीम के लिए अच्छा होगा लेकिन मुझे नहीं पता कि अभी खेलने से कोहली और पंत को कैसे मदद मिलेगी जब हाल में पर कोई टेस्ट मैच नहीं है.’

रोहित ने खराब फॉर्म के कारण ऑस्ट्रेलिया में अंतिम टेस्ट से खुद को रेस्ट दिया था. कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नौ पारियों में आठ बार विकेट के पीछे (स्लिप या विकेटकीपर) कैच आउट हुए थे. कोहली और पंत के अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हर्षित राणा भी 38 संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं. दिल्ली को रणजी ट्रॉफी के इस लीग चरण में दो मैच खेलने हैं. टीम 23 जनवरी को राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ खेलेगी.

दिल्ली की संभावित टीम: विराट कोहली, ऋषभ पंत, हर्षित राणा, आयुष बडोनी, सनत सांगवान, गगन वत्स, यश ढुल, अनुज रावत (विकेटकीपर), सिद्धांत शर्मा, हिम्मत सिंह, नवदीप सैनी, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, जोंटी सिद्धू, मनी ग्रेवाल, शिवम शर्मा, वैभव कांडपाल ,हिमांशु चौहान, हर्ष त्यागी, शिवांक वशिष्ठ, मयंक गुसाईं,प्रिंस यादव, आयुष सिंह, राहुल डागर, अखिल चौधरी, रितिक शौकीन, भगवान सिंह, लक्ष्य थरेजा (विकेटकीपर), आयुष डोएजा, विकास सोलंकी, अर्पित राणा, समर्थ सेठ, रौनक वाघेला, अनिरुद्ध चौधरी, राहुल गहलोत, मयंक रावत, तेजस्वी दहिया (विकेटकीपर), पार्टिक, आर्यन राणा, सलिल मल्होत्रा, जितेश सिंह. (इनपुट पीटीआई)

homecricket

कोहली और पंत दिल्ली की टीम में शामिल, क्या साथ खेलकर बनाएंगे इतिहास



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article