Last Updated:
विराट कोहली की गिनती दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर में होती है. वह करियर का 24वां रणजी मैच रेलवे के खिलाफ दिल्ली में खेल रहे हैं. रणजी मैचों में दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा औसत से बल्लेबाजी का रिकॉर्ड कोहली के नाम…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- विराट कोहली की सालाना कमाई लगभग 50 करोड़ से ज्यादा है
- कोहली क्रिकेट के अलावा विज्ञापन और सोशल मीडिया से मोटी कमाई करते हैं
- विराट इस समय रणजी ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ खेल रहे हैं
नई दिल्ली. विराट कोहली इस समय चर्चा में हैं. 13 साल के लंबे अंतराल के बाद कोहली रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए मैदान पर उतर चुके हैं. दिल्ली बनाम रेलवे मैच में उनकी टीम पहले गेंदबाजी कर रही है. दिल्ली की ओर से विराट ओवरऑल 24वां रणजी मैच खेलने उतरे हैं. वैसे तो इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट ने ढेरों रन और रिकॉर्ड बनाए हैं.लेकिन रणजी में भी उनके बल्ले से 1500 से ज्यादा रन निकले हैं.रणजी में विराट का औसत 50 से ज्यादा का है.लेकिन रणजी में दिल्ली की ओर से एक बल्लेबाज ऐसा भी है जिसका औसत विराट से अधिक है.यही नहीं , वो दिल्ली का छोरा कमाई के मामले में भी विराट कोहली को पीछे छोड़ चुका है. उस खिलाड़ी का नाम है अजय जडेजा.जिन्होंने अपने करियर में 3 अलग अलग टीमों की ओर से रणजी मैच खेले. जडेजा रईसी के मामले में आज विराट कोहली आगे निकल चुके हैं.
नवंबर 2006 में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2012 में इस घरेलू टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच खेला था. तब उनके सामने यूपी की टीम थी. विराट ने 23 रणजी मैचों में 50.77 की औसत से 1574 रन बनाए हैं जिसमें 5 सेंचुरी शामिल हैं. टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने दिल्ली के लिए 13 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 17 पारियों में 70.58 के शानदार औसत से 847 रन बनाए. जडेजा दिल्ली के लिए 3 सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी जड़ी. जडेजा ने अपने करियर में हरियाणा और जम्मू कश्मीर के लिए भी रणजी मैच खेले हैं.
Delhi vs Railways Day 1, Ranji Trophy LIVE Score: दिल्ली की अच्छी शुरुआत, रेलवे को 7 के स्कोर पर लगा पहला झटका
विराट की मंथली इनकम 4 करोड़ से ज्यादा
वेबसाइट सीएनॉलेज डॉट कॉम के मुताबिक विराट कोहली की नेटवर्थ लगभग 1010 करोड़ रुपये है.उनकी सैलरी 50 करोड़ से ज्यादा है जबकि मंथली इनकम लगभग 4 करोड़ से अधिक है. विराट कोहली से अजय जडेजा नेटवर्थ के मामले में भी आगे हैं . मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अजय जडेजा की नेटवर्थ लगभग 1,450 करोड़ है. पिछले साल दशहरे के मौके पर महाराजा शत्रुसाल्यसिंहजी दौलतसिंह जी ने जडेजा को जामनगर रॉयल थ्रोन के उत्तराधिकारी के रूप में घोषणा की. उन्हें जामसाहेब ने अपना वारिस घोषित किया. इसके बाद अजय जडेजा की नेटवर्थ में भारी इजाफा हुआ और वह कोहली से आगे निकल गए. वह भारत के सबसे अमीर एथलीट में से एक बन गए हैं.
कोहली पर डे लाखों कमाते हैं
विराट कोहली हर दिन लाखों कमाते हैं. वेबसाइट के मुताबिक उनकी डेली की कमाई 10 लाख से ज्यादा की है. वह क्रिकेट के अलावा एंडोर्समेंट से मोटी कमाई करते हैं. इसके अलावा कोहली की खेल के अलावा सोशल मीडिया से भी मोटी कमाई होती है . आईपीएल से भी कोहली सालाना करोड़ों की कमाई कर रहे हैं . उनकी नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
New Delhi,Delhi
January 30, 2025, 10:01 IST
रईसी में कोहली से आगे निकला दिल्ली का ये छोरा… कैसे कमाई करोड़ों की दौलत